रायगढ़। एक ही बाइक में तीन युवक बीते दिनों मीना बाजार घुमने आए के लिए आए हुए थे, जहां वापस जाते समय बीच सडक़ में मवेशियों से टकरा जाने से एक युवक को अंदरुनी चोट लगने के कारण मौत हो गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा निवासी पवन कुमार मालाकार पिता उग्रसेन मालाकार (26 वर्ष) गांव में ही बढ़ई का काम करता था। ऐसे में विगत 30 अगस्त को अपने दो दोस्तों के साथ एक ही बाइक में रायगढ़ मीना बाजार घुमने के लिए आया हुआ था, यहां देर रात तक मेला देखने के बाद तीनों दोस्त एक ही बाइक में सवार होकर अपने गांव सेमरा जाने के लिए निकले थे। इस दौरान रात करीब एक बजे के आसपास सूपा मेन रोड में पहुंचे थे कि बीच सडक़ में बड़ी संख्या में मवेशी बैठे हुए थे, जिससे रात के अंधेरे में नहीं दिखने के कारण इनकी बाइक मवेशियों से टकरा गई, जिससे तीनों दोस्त अनियंत्रित होकर सडक़ में गिर गए, जिससे बढ़ई पवन कुमार के सिर सहित शरीर के अंदरुनी भाग में गंभीर चोटे आई, साथ ही हाथ-पैर छिल गया था, ऐसे में इसके दोस्तों को लगा कि कोई गंभीर चोट नहीं है, जिससे उसे उठाकर रात में ही उसके घर पर छोड़ दिए, इस दौरान पवन घर जाने के बाद सोया तो 31 अगस्त की सुबह तक वह अचेत ही पड़ा हुआ था, इस दौरान परिजन भी देखे तो हाथ-पैर में हल्की चोट थी, ऐसे में जब काफी देर तक उसे होस नहीं आया तो परिजनों ने उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने टीम ने उसे भर्ती कर उसका उपचार शुरू किया, लेकिन उसके तबीयत में कुछ खास परिवर्तन नहीं हुआ और दोपहर करीब 3.30 बजे उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना को भेजने की तैयारी चल रही है।
नहीं पहुंचे दोस्त
इस संबंध में पुलिस का कहना था कि परिजनों के कहने के अनुसार मृतक की बाइक मवेशियों से टकराया था, जिसके चलते पवन को गंभीर चोट आई थी, लेकिन इस दौरान मृतक के कोई भी दोस्त नहीं पहुंचा था, ताकि सही लोकेशन व कारणों का पता चले, ऐसे में अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच उपरांत ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।