रायगढ़। वर्तमान परिवेश में लोगों की जीवन शैली व्यस्तता के साथ-साथ कई तरह के कारणों की वजह से काफी प्रभावित हो गई है। जिसका असर शरीर की त्वचा में भी समस्याएं सुस्पष्ट प्रतीत होती हैं परंतु कई लोग इन समस्याओं को नजरअंदाज कर देते हैं जो आगे चलकर और भी परेशानी का सबब बन जाती हैं। इसलिए समय पूर्व जांच व उपचार विशेषज्ञों के सानिध्य में निहायत जरुरी है। अब आधुनिक चिकित्सकीय संसाधनों से त्वचा और सौंदर्य की हर समस्याओं का उपचार किया जा रहा है। यूँ कहना है शहर के कोतरा रोड़ (डीएस मार्ट) स्थित उज्जवल पॉलीक्लिनिक की स्किन व सौंदर्य विशेषज्ञ डॉ नमिता पटेल का।
त्वचा व सौंदर्य की समस्या के प्रमुख कारण
मुंबई महानगर में चिकित्सकीय सेवाएं दे चुकीं डॉ नमिता पटेल का कहना है कि त्वचा व सौंदर्य में अनेक तरह की समस्याएं होती हैं इसके लिए खान-पान, उम्र, पर्याप्त मात्रा में नींद की कमी, शारीरिक स्वच्छता की कमी व प्रदूषण विशेषकर कारण होते हैं। असंतुलित भोजन की वजह से इसका प्रभाव सीधे सौंदर्य व त्वचा पर दिखने को मिलता है। वहीं एक उम्र में पिंपल्स भी काफी हर तक प्रभावित करता है। वहीं नींद की कमी से आँखों में झाईंयां व चेहरे की त्वचा भी खुश्क होने लगती है जिससे कई तरह की समस्याएं होने लगती है। इसी तरह बाह्य प्रदूषण भी त्वचा व सौंदर्य की समस्याओं का कारण बनता है। वहीं शारीरिक स्वच्छता की कमी की वजह से दाद, खाज, खुजली, एक्झीमा जैसी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।वहीं हार्मोनल प्रभाव की वजह से खासकर महिलाओं को पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा समस्याएं होती हैं। इन तमाम मूल समस्याओं पर सर्वप्रथम नियंत्रण करना हर किसी के लिए यथोचित है।
यह करें उपाय
उनका कहना है कि यदि त्वचा और सौंदर्य में किसी भी तरह की समस्याएं परिलक्षित होती हैं तो सर्वप्रथम त्वचा और सौंदर्य विशेषज्ञ से तत्काल संपर्क कर जांच व उपचार प्रारंभ करें और बिना चिकित्सक से सलाह लिए बगैर बाजार की कोई भी सस्ती दवाएं ना लें और ना ही उसका उपयोग करें। यदि ऐसा करते हैं तो भविष्य में उसकी परेशानी और भी व्यर्थ में बढ़ सकती हैं। वहीं अपने खान – पान, नींद व स्वच्छता को जीवन में पहले तरजीह दें। इसके साथ-साथ जांच व उपचार कराना व्यक्ति के लिए हर दृष्टि से फायदेमंद होता है।
आधुनिक ढंग से किया जा रहा इलाज
डॉ नमिता पटेल कहती हैं कि आजकल त्वचा और सौंदर्य के लिए भी आधुनिक चिकित्सकीय संसाधनों की बहुलता है। जिसके माध्यम से इलाज किया जा रहा है। वहीं जिलेवासियों को बेहतर सुविधा देने के लिए हमारे यहां उज्जवल पॉलीक्लिनिक में एडवांस हाइड्रा फेशियल, हाइड्रा फेशियल विथ कॉलजेन मॉस्क सेरम, हाइड्रा पिल, यलो पिल, ग्लो पिल, पार्टी पिल, ब्राइटिंग पिल, पिगमेनशन पिल, कार्बन लेजर ब्राइटिंग फेशियल, मेडिफेशियल ग्लास स्किन ऑक्सीजेनियो फेशियल, टैटू रिमूवल, पिगमेनशन ट्रीटमेंट, हेयर फॉल हेयर ग्रोथ, डैंड्रफ ट्रीटमेंट, मोलफ्रेकलेस वर्ट रिमूवल, माइक्रोडर्म अब्रेजन, मेलस्मा ट्रीटमेंट, माइक्रोनीडिलिंग, ऐंस, पिंपल्स ट्रीटमेंट, बीबी ग्लो ट्रीटमेंट की आधुनिक सुविधा है। जिसके माध्यम से उपचार किया जा रहा है।