रायगढ़। शहर के सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी सुनील रामदास के विशेष मार्गदर्शन में विगत एक दशक से जिले के पर्यावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से हर बारिश के मौसम में पूरे जिले में पौधारोपण व वृक्षारोपण का महाअभियान किया जा रहा है। वहीं इस महाअभियान से समाज के लोगों में जागरूकता भी आ रही है और लोग भी पौधारोपण व वृक्षारोपण के इस पुनीत महाअभियान में सहयोग व रोपण कर उसे संरक्षित करने का संकल्प भी ले रहे हैं व सर्वत्र रिक्त स्थानों में वृक्षारोपण व पौधारोपण किया जा रहा है।
रामदास द्रोपदी फाउंडेशन टीम प्रमुख राम यादव के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने न्यू विजन पब्लिक स्कूल भठली,पुसौर में वृक्षारोपण का कार्य किया। जहाँ भूपेन्द्र श्रीवास्तव (संचालक), सुश्री सरिता प्रधान (प्राचार्य), शिक्षक- अंजली थवाईत, रश्मि सक्सेना, निकिता त्रिपाठी, मोहिनी तामस्कर, सरस्वती साहू, सपना यादव, सुप्रिया कसेर की उपस्थिति रही। इसके साथ ही मिडिल स्कूल छाता मुड़ा और हाई स्कूल छाता मुड़ा में भी वृक्षारोपण का कार्य किया गया जहाँ सुश्री फुलजेंसिया एक्का- प्रधान पाठक, दामोदर प्रसाद चौधरी (एल बी) प्रताप सिंह पटेल (एल बी), घनश्याम पटेल (एल बी), श्रीमती लतारानी पटेल (एल बी), श्रीमती गिरिजा चौधरी (एल बी)श्रीमती गौरी पटेल (एल बी) सराईभदर की उपस्थिति रही। वहीं हाई स्कूल छाता मुड़ा में उमेश कुमार देहरी प्राचार्य, खेमनिधि नायक व्याख्याता, योगेश पटेल व्याख्याता, श्रीमती आभा सिंह ठाकुर, श्रीमती हेमलता पेटल (अग्रेजी), श्रीमती हेमलता पटेल (विज्ञान) श्रीमती सपना देवी यादव सहा शिक्षक (वि.प्रा.)श्रीमती कृति गौतम शर्मा,अमृत प्रसाद भगत, श्रीमती सविता केंवट स्कूल स्टॉफ सदस्यों की उपस्थिति रही।