रायगढ़। बीती रात रायगढ़-खरसिया एनएच-49 पर स्वीफ्ट कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने चल रही बलेनो कार को पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे बलेनो में सवार एक गर्भती महिला सहित दूसरे कार में सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिससे सभी का अलग-अलग अस्पताल में उपचार चल रहा है। उक्त घटना भूपदेवपुर थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया निवासी गुप्ता परिवार की महिला रागीनी गुप्ता (30 वर्ष) गर्भवती थी, जिससे सोमवार को रात करीब 10 बजे उसे लेबर पेन होने पर घर की महिला स्नेही गुप्ता (25 वर्ष) , नीलू गुप्ता, माया गुप्ता ने रागीनी को लेकर अपनी बलेनो कार क्रमांक सीजी-04 एमएम-8845 से इलाज के लिए रायगढ़ लेकर आ रहे थे। इस दौरान ये चारो महिलाएं नवापारा एनएच 49 के पास पहुंची ही थी कि पीछे से आ रही स्वीप्ट कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जबरदस्त टक्कर मार दिया। इससे बलेनो कार में सवार गर्भवती महिला के पैर व हाथ में गंभीर चोट पहुंची।
जिससे महिलाओं ने अब रायगढ़ न आकर वापस खरसिया अस्पताल चली गई, जहां भर्ती कर महिला का उपचार चल रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि तीन अन्य महिलाओं को भी हल्की चोट आई थी। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उनको छुट्टी दी गई है। वहीं दुर्घटनाकारित कार में सवार चार युवकों में से तीन को गंभीर चोट आई है, जिससे इनका अलग-अलग अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि इस घटना में स्वीफ्ट कार में सवार युवकों के सिर, हाथ, चेहरे में चोट आई थी, जिससे ये युवक कुछ बताने नहीं पा रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो आपस में एक युवक को शनि व दूसरे को बबला नाम से पुकार रहे थे। साथ ही ये सभी युवक कोसमनारा स्थित लक्ष्मी पेट्रोल पंप के पीछे के रहने वाले बताया जा रहा है।
दोनों कार हुए क्षतिग्रस्त
रात में हुए सडक़ हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी, जिससे इसकी सूचना तत्काल भूपदेवपुर पुलिस को दी गई। जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजा। वहीं बताया जा रहा है कि बलेनो कार के पीछे व स्वीफ्ट कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है।
स्वीफ्ट ने बलेनो कार को मारी टक्कर
महिला समेत चार लोग हुए घायल, एनएच-49 पर देर रात हुआ हादसा
