रायगढ़, 15 अक्टूबर। गौशाला पारा निवासी रमेश शुक्ला की धर्मपत्नी लक्ष्मी शुक्ला का 15 अक्टूबर को शाम 5 बजे आकस्मिक निधन हो गया। वे पिछले एक सप्ताह से एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थीं। उनके निधन से पूरे परिवार और इलाके में शोक की लहर है। श्रीमती लक्ष्मी शुक्ला एक धर्मपरायण और मृदुभाषी महिला थीं, जिन्होंने अपने जीवन में समाज सेवा के कई महत्वपूर्ण कार्य किए। उनके निधन से न केवल उनके परिवार में, बल्कि पूरे कनपुरिया समाज में शोक की लहर फैल गई है। स्वर्गीय लक्ष्मी शुक्ला की अंतिम यात्रा आज सुबह 11 बजे उनके निवास स्थान से जूटमिल कयाघाट मुक्तिधाम के लिए रवाना होगी। जहां पूरे रीति-रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिवार ने सभी परिचितों, मित्रों और शुभचिंतकों से आग्रह किया है कि वे अंतिम यात्रा में शामिल होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।