रायगढ़। पुण्य श्लोक अहिल्यादेवी होलकर समिति रायगढ़ विभाग के द्वारा होटल आशीर्वाद में बैठक रखी गई।इसमें समिति के अध्यक्ष संतोष टिबरूवाल,सचिव श्रीमती अनुषा कातोरे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में पुण्य श्लोक देवी अहिल्या बाई होलकर जी के 300 वीं जन्म जयंती समारोह को पूरे रायगढ़ जिले में मनाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं की आयोजन की रूपरेखा तैयार किया गया। जिले में उपस्थित समस्त विद्यालय एवं महाविद्यालय विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों तथा छात्रावासों में व्याख्यान माला का आयोजन, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, नाटकीय मंचन, प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, छात्राओं को आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण एवं विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहन दिया जायेगा। उपरोक्त सभी जानकारी समिति की प्रचार प्रमुख भारती स्वाईं के द्वारा प्रेषित की गयी है।