जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा सोमवार को कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, वित्तमंत्री, मुख्य सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग व वित्त विभाग के सचिव एवम लोक शिक्षण संचनालाय के नाम पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। शिक्षक मोर्चा के जिला संयोजक अजय गुप्ता, विनय सिंह, रूपेश पाणिग्रही, अनिल श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि पांच सूत्रीय मांगों में मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर समस्त एलबी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान, समतुल्य वेतनमान में 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण, पूर्व सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन निर्धारण और केंद्र सरकार की तरह 33 वर्ष के बजाय 20 वर्ष की सेवा पर पूर्ण पेंशन निर्धारण, हाईकोर्ट के डबल बेंच के निर्णय के अनुसार शिक्षक एलबी संवर्ग को क्रमोन्नत व समयमान वेतनमान और केंद्र के समान विगत एक जनवरी से लंबित चार प्रतिशत महंगाई भत्ता देकर 2019 से देय तिथि से एरियर्स का जीपीएफ व सीजीपीएफ में जमा करने का मांग शामिल है। इस अवसर पर ब्लॉक संयोजक डीडी स्वर्णकार, कलेश्वर यादव, मुनेश्वर यादव, संजय बेक, प्रेम शंकर यादव, भरत यादव, नेस्तोर एक्का, मेघश्याम सिंह, गुलसागर पैंकरा, गणेश चौहान, दिनेश त्रिपाठी, आंनद साय पैंकरा, रूपनारायण सिंह, आशुतोष शर्मा शामिल रहे।