रायगढ़। परिजनों के साथ घर में जमीन पर सो रही एक किशोरी को जहरीले सर्प ने डंस लिया। जिसे उपचार के लिए रविवार को सुबह मेहाहारा लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों ने सर्प को फिलहाल पकडकऱ रखा है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सक्ति जिला के मालखरौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बंदोरा निवासी नंदनी कुमारी सामले पिता विजय समले (10वर्ष) शनिवार को रात में खाना खाने के बाद परिजनों के साथ जमीन पर सो रही थी। इस दौरान रविवार को सुबह करीब 4 बजे के आसपास बालिका के बायें हाथ के उंगली में जहरीले सांप के काटने के बाद उसकी नींद खुल गई और फिर उसने रोने लगी, जिससे उसके पास सो रहे परिजन भी जग गए और देखे तो वहीं पर एक जहरला सर्प बैठा था। जिससे परिजनों ने बच्ची को हटाते हुए सर्प को पकड़ लिया और। बच्ची को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ रेफर कर दिया। ऐसे में परिजनेां ने उसे सुबह करीब 8 बजे मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
कैद करके रखे हैं सर्प को
इस संबंध में परिजनों ने बताया कि सर्पदंश से मृत बालिका कक्षा चौथी की छात्रा थी। वहीं बच्ची के पास सर्प को देखा तो उसे पकडकऱ रखा है। साथ ही परिजनों का कहना था कि मान्यता के अनुसार अगर सर्प की पहले मौत हो जाती है तो पीडि़त की भी मौत होती है, इसी लिहाज से उसे कैद करके रखा था, ताकि बच्ची की जान बच सके, लेकिन अब बच्ची की मौत होने के बाद सर्प को घर से दूर छोडऩे की बात कह रहे थे।