बरमकेला। चेम्बर ऑफ कामर्स इकाई बरमकेला द्वारा आज सुभाष चौक में रतन टाटा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस शोकसभा को संबोधित करते हुए चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा ने कहा, रतन टाटा जी एक महान उद्योगपति और समाज सेवक थे। उनका निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने आगे कहा, रतन टाटा जी ने टाटा समूह को वैश्विक स्तर पर पहुंचाया और भारतीय उद्योग जगत में अपनी अमिट छाप छोड़ी। उनकी विरासत हमेशा प्रेरणादायक रहेगी।
चेम्बर ऑफ कामर्स ने रतन टाटा जी के परिवार को संवेदनाएं प्रेषित की और उनकी आत्मा को शांति की कामना की। इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष मोहन नायक ने कहा कि रतन टाटा ऐसे उद्योगपति थे जो अपने मुनाफे का बड़ा हिस्सा परोपकार और जनसेवा के कार्य में लगाते थे उनका सोच और काम में राष्ट्रीयता की भावना स्पस्ट झलकती थी। ऐसे विभूति को भारत रत्न देने की मांग की जानी चाहिए। इस मौके पर अग्रसेन सेवा समिति के अध्यक्ष गोवर्धन अग्रवाल, दुलीचन्द अग्रवाल, चेम्बर के उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल,पूर्व सरपंच रोहित नायक, मनोहर नायक, सुनील शर्मा, रवि पटेल, अनिल गोयल, अशोक अग्रवाल,नरेश पटेल, फूलसागर पटेल,कोषाध्यक्ष आनंद अग्रवाल महावीर अग्रवाल संतोष अग्रवाल कैलाश अग्रवाल रवि चरण साहू अशोक अग्रवाल सहित भारी संख्या में चेम्बर ऑफ़ कामर्स के सदस्य उपस्थित रहे।
चेम्बर ऑफ़ कामर्स ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि
