रायगढ़। श्री श्याम मंडल द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के सबसे बड़े चलने वाले 28वें जन्माष्टमी झुला उत्सव मेला 2023 में श्याम मंडल व गौरीशंकर मंदिर द्वारा आयोजित झांकियों के शुभारंभ कार्यक्रम के मद्देनजर जिले की तेज तर्रार एवं संवेदशील जिला पुलिस कप्तान सदानंद कुमार ने मंडल द्वारा आयोजित झांकियों कार्यक्रम हेतु संजय काम्पलेक्स स्थित श्री श्याम बगीची में निर्मित पंडाल एवं आयोजित होने वाले झांकियों के कार्यक्रम व पूरे मार्ग स्थल का सघन निरीक्षण कर पूरी व्यवस्था का जायजा लिया। तत्पश्चात पुलिस कप्तान सदानंद कुमार संजय काम्प्लेक्स स्थित श्याम मंदिर पहुंच कर श्री श्याम प्रभु पूजन-अर्चन कर दर्शन किया और जिले के जनता के लिय सुख-शांति की मंगल कामना की। श्री श्याम मंडल द्वारा पुलिस कप्तान का बूके एवं श्री श्याम दुपट्टे से स्वागत किया गया। जनमाष्टमी उत्सव मेले एवं अन्य कार्यक्रमों से संस्था द्वारा उनको अवगत कराया गया।
जिस पर उन्होंने प्रशंसा जाहिर करते हुए संतोष जताया एवं कहा ऐसे समाजिक एवं शिक्षाप्रद आयोजन होते रहने चाहिए ताकि समाज में बच्चों व युवाओं में अच्छा संदेश जाए। पुलिस कप्तान ने अपनी पूरी टीम के साथ पंडाल से लेकर मुख्य मार्ग तक बेरीकेटिंग व्यवस्था श्रद्धालुओं के दर्शन पश्चात निकास व्यवस्था सुलभ बनाने को पूरे झांकी पंडाल का अवलोकन कर अपात कालीन द्वार व आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही तत्काल सम्पादित कराये जाने के दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने सर्व प्रथम गौरीशंकर मंदिर पहुंच कर मंदिर एवं पीछे बन रहे झांकियों के प्रागंण का सघन निरीक्षण किया। और गौरीशंकर मंदिर समिति के संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
पुलिस कप्तान सदानंद कुमार ने किया- गौरीशंकर मंदिर व श्याम बगीची का निरीक्षण
