रायगढ़। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महापल्ली में चोरी का मामला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। चोर पुलिस के पहुंच से अब भी बाहर है। पुलिस द्वारा किसी तरह का संज्ञान नहीं लेने के कारण भी चोरों के हौसले बुलंद हैं। 10 अक्टूबर की रात करीब 3 बजे गायत्री मंदिर चौक स्थित परिसर के ही एक दुकान में दो अज्ञात चोरों ने धावा बोला और ताले तोड़ डाला। आवाज आने पर पड़ोस में रहने वाले दिलीप उरांव जग गया और बाहर निकला तो दो चोर दरवाजा का ताला तोड़ रहे थे और उसे देखने के बाद भाग निकले। तब अगल बगल पड़ोसी भी आ गए। चोर दुकान में घुस तो नही पाए लेकिन मोटर साइकिल हीरो एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी-13 बी-1380 को छोडक़र भाग निकले।बाइक में एक लोहे का रॉड भी था। तत्काल 112 को बुलाया गया।मौके पर पहुंची पुलिस मुआयना कर चली गई। बाइक को दिलीप उरांव के घर पर रखवाया गया है और रॉड को पुलिस अपने साथ ले गई है। अब देखना है पुलिस चोरों तक पहुंच पाती है या फिर चोरों के पौ बारह होते रहेंगे। दुकान मालिक सकिर्तन चौहान ने बताया कि 112 को काल कर बुलाया गया था, पुलिस आई और देखकर चले गए। मोटर साइकिल को बाद में ले जाने की बात कही गई है।