रायगढ़। विगत आठ अक्तूबर मंगलवार को जिंदल स्कूल ऑडिटोरियम रायगढ़ में आयोजित नेत्रदान महादान संकल्प एवं सम्मान समारोह का शानदार आयोजन हुआ। शहर के सामाजिक चिकित्सा जगत को नया आयाम देने वाली संस्था देवकी रामधारी फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष 8 अक्टूबर को नेत्रदान,संकल्प एवं सम्मान समारोह आयोजित करती है।इसी श्रृंखला में ओपी जिंदल ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि कलेक्टर कार्तिकेय गोयल अति विशिष्ट अतिथि देश के प्रथम दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला ( हैदराबाद ) एवं विशिष्ट अतिथि भारत विकास परिषद अध्यक्ष महेश गुप्ता,अखिल भारतीय महिला मंडल बरगढ़ से अंजू अग्रवाल,अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट से राकेश अग्रवाल,समाज सेविका रेखा महामिया मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स,संस्था के डायरेक्टर श्रीमती लता अग्रवाल, बरमकेला महिला मंच,चांपा से नरेश अग्रवाल एवं उनकी टीम सहित हजारों की संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही।
नेत्रदान का लिया गया संकल्प
कार्यक्रम में 15 नागरिकों ने देहदान का संकल्प लिया अंत में शहर के विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियो व जिंदल प्रबंधन का आभार व्यक्त संस्था के अध्यक्ष दीपक डोरा ने स्मृति चिन्ह देकर किया संस्था के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल ने समस्त आगंतुकों का स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम की समापन की घोषणा की।
इनका किया गया सम्मान
देहदान के क्षेत्र में सम्मान प्राप्त परिवार में मेहता परिवार, बरेठ परिवार,परमार परिवार व सोनी परिवार का सम्मान श्रीकांत बोल्ला द्वारा किया गयासाथ ही नेत्रदान मरणोपरांत करने वाले नागरिकों में श्रीमती कमला गुप्ता, कैलाश चंद्र अग्रवाल( पुसौर),मीर देवी अग्रवाल ( सरिया ),श्रीमती सरस्वती देवी ( सरिया ) सुरेश धनानिया ( सारंगढ़ ),दीनदयाल अग्रवाल आसाराम परिवार रायगढ़, महेश अग्रवाल ( सारंगढ़ ) गोपाल अग्रवाल (गद्दी चौक) सहित अनेक परिवार जिनको उनके दिवंगत नेत्र दानी थे रूप में सम्मान कर संस्था एवं मुख्य अतिथि भाव विभोर हो गए आज के कार्यक्रम में खरसिया से ऊर्जावान युवा ताराचंद नेहानी द्वारा 70 नेत्र दानियों का संकल्प घोषणा कर नेत्रदान के इस महाअभियान में अपनी गर्भीली उपस्थिति दर्ज कराई नेत्रदान पर स्वरचित वीडियो गायन अमृता भुदढा़ द्वारा किया गया नेत्रदान जागरुकता गायन के लिए उन्हे सम्मानित किया गया साथ ही जिंदल फाउंडेशन द्वारा स्कूली बच्चों का देश भक्ति गीत पर नृत्य को भी सराहा गया।
देहदानी व नेत्र दानियों का सम्मान
वहीं वर्ष 2016 से जो भी परिजन जिन्होंने अपने दिवंगत मरणोपरांत नेत्रदान एवं देह दान किया है ऐसे 18 नागरिकों का स्मृति चिन्ह भेंट कर शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने नेत्र दान एवं देह दान करने वाली संस्था देवकी रामधारी फाउंडेशन की सराहना करते हुए जल्द रायगढ़ में भी आई कैंप नेत्रदान जागरूकता हेतु पूरे जिले में आम नागरिकों को नेत्रदान एवं देहदान से जोडऩे का उद्गगार अपने उद्बोबोधन में किया
मन की शक्ति को दें महत्व
कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि हैदराबाद से पधारे श्रीकांत बोल्ला ने अपने बचपन के संघर्ष व दृष्टि बाधित होने के बावजूद भारत से दूसरे देश में जाकर साइंस एम.आई.टी.कॉलेज की सफलता को एक नया इतिहास बताया। अपने वक्तव्य में उन्होंने शरीर की कमजोरी को कभी भी जीवन शैली से ना जोडऩे की बातें कहीं उन्होंने कहा भारत का प्रथम दृष्टिहीन व्यक्ति जब भी राष्ट्रपति बनेगा वो श्रीकांत बोल्ला ही होगा। देहदान के क्षेत्र में सम्मान प्राप्त परिवार में मेहता परिवार, बरेठ परिवार,परमार परिवार व सोनी परिवार का सम्मान श्रीकांत बोल्ला द्वारा किया गया।