रायगढ़। समाज सेवा में अग्रणी लायंस क्लब रायगढ दिव्य ऊर्जा द्वारा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला पुलिस रायगढ द्वारा 5 से 19 अक्टूबर तक चलाये जा रहे साइबर जनजागरूकता पखवाड़ा अभियान में के.जी आर्ट्स साइंस कालेज रायगढ में आयोजन किया गया। क्लब सचिव अनिता कपूर ने बताया कि इसके अंतर्गत युवा वर्ग छात्र-छात्राओं को मोबाइल उपयोग सतर्कता पूर्वक करने हेतु पुलिस विभाग से एएसपी अनुभव उपाध्याय के द्वारा बहुत ही सरल भाषा मे टिप्स दिये गये तथा जानकारी दी गई की जागरूकता ही बचाव है साथ ही मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें. व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन साझा न करें अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें।सोशल मीडिया पर सावधानी से दोस्ती करें।ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें फि़शिंग और फ्रॉड से सावधान रहें। साइबर स्टॉकिंग और ऑनलाइन उत्पीडऩ से बचें। और भी अन्य जानकारियां प्राप्त हुई।साइबर सुरक्षा हेतू शपथ दिलावाई गई। जागरुकता को जन जन तक पहुंचाना है तभी हमारा देश सुरक्षित हो सकता है। ऑनलाइन ठगी के शिकार होने पर तुरंत अपने नजदीकी थाने में शिकायत करना चाहिए
या साइबर सैल या राष्ट्रीय साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 मे या वाटसेप नम्बर 94792 -81934 पर सूचना दे सकते हैं। लायंस क्लब सचिव अनीता कपूर ने सर्वप्रथम सीएसपी सर का आभार व्यक्त किया तथा आश्वासन दिया की छात्र छात्राओं, प्रोफेसर्स व क्लब के पदाधिकारी गणों को कई महत्वपूर्ण बातें इस कार्यक्रम से सीखने को मिली है आगे भी इन जानकारियो को जन जन तक पहुंचायेगे ताकि समाज सुरक्षित रह सके।
कालेज की प्राचार्य का भी धन्यवाद किया जिन्होने कार्यक्रम आयोजित करने मे बहुत सहयोग दिया। अंत मे डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रीति बाला वैस मैडम ने पुलिस विभाग व लायंस-लीनेस क्लब का आभार दिल से व्यक्त किया कार्यक्रम में दिव्य ऊर्जा क्लब के फाउंडर लॉयन अनीता कपूर, अध्यक्ष ला.अंजू बंसल, लीनेस अध्यक्ष ली.बासंती सरकार, ला. रश्मि यादव, ला.आरती तिवारी, ला.तरूणा साहु, ला रीता श्रीवास्तव की सराहनीय उपस्थिति रही।