रायगढ़। निगम प्रशासन द्वारा स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता अभियान के तहत स्वछतम दुर्गा उत्सव समिति पंडाल प्रतिस्पर्धा की घोषणा की गई है। इसमें निगम द्वारा जारी स्वच्छता एडवाइजरी के तहत दुर्गा उत्सव समिति पंडाल के अंक निर्धारित किए जाएंगे। इसी आधार पर शहर के दुर्गा उत्सव समिति से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान का चयन किया जाएगा और पंडाल के पदाधिकारियों, सदस्यों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
शहर भर में दुर्गा उत्सव की धूम मची हुई है। जगह-जगह पर गरबा, डांडिया, जगराता, भजन, कीर्तन, जस गीत आदि कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। शहर में भव्य रूप से दुर्गा उत्सव को मनाने के साथ ही निगम प्रशासन द्वारा स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के भाव को उजागर किया गया है। इसके लिए स्वछतम दुर्गा उत्सव पंडाल प्रतिस्पर्धा की घोषणा की गई है, जिसके तहत दुर्गा पंडाल में भंडारे प्रसाद वितरण आदि में जीरो वेस्ट अभियान, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध, पंडाल में डस्टबिन का उपयोग एवं सूखा और गीला कचरा को अलग-अलग रखने की व्यवस्था, प्लास्टिक के सामानों एवं थर्माकोल से पंडाल के सजा सज्जा नहीं करने या काम करने, पीने का पानी के लिए प्लास्टिक या कागज के डिस्पोजल के बजाय स्टील गिलास का उपयोग करने, भंडारे, प्रसाद वितरण आदि में प्लास्टिक या कागज के प्लेट के बजाय पत्ते से बने पतरी-दोना का उपयोग करने, महिला पुरुष के लिए शौचालय की अधिकतम दूरी इंगित करने, पंडाल एवं रावण दहन कार्यक्रम के आसपास ठेला गुमटी में हाइजीनिक, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग आदि की निगरानी, पंडाल के आसपास लगे ठेला गुमटी में स् खाद्यान्न सामग्री देने के लिए स्टील के प्लेट या पत्तल के दोना उपयोग करने, पंडाल के आसपास से गंदे पानी की सुव्यवस्थित निकासी, समिति सदस्यों द्वारा अधिक से अधिक वालंटियर नियुक्त कर पानी, लाइट, सफाई की सुव्यवस्थित व्यवस्था, दुर्गा उत्सव समिति पंडाल द्वारा दिए गए स्वच्छता के संदेश, पानी पाउच एवं प्लास्टिक बोतल वर्जित करना, पंडाल के आसपास सुव्यवस्थित यातायात परिवहन लागू करना आदि व्यवस्था के तहत दुर्गा पंडाल को अंक दिए जाएंगे। निगम प्रशासन द्वारा सभी दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों से पंडाल में मां दुर्गा के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने, साफ सफाई स्वच्छता अपनाने, डस्टबिन का उपयोग करने और निगम के वाहनों को ही पंडाल से निकले कचरे को देने की अपील की गई है। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने निगम के अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को दुर्गा उत्सव पंडाल स्थलों पर स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के अंतर्गत स्वछतम पंडाल प्रतिस्पर्धा के लिए मुनादी कराने, पंडाल से निकलने वाले कचरे का समय पर उठाव करने एवं पंडाल के पदाधिकारी से संपर्क कर प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के निर्देश दिए हैं।