रायगढ़। जीआरपी ने रेल यात्रियों को जागरूक करने के लिए रेलवे स्टेशन परिसर तथा प्लेटफार्म में जागरूकता अभियान चलाया। जीआरपी थाना प्रभारी के नेतृत्व में एसआई दयाराम ने स्टेशन परिसर में यात्रियों को साईबर ठगी के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि आज के इस तकनीकी युग में हर व्यक्ति मोबाइल व कम्प्यूटर से जुड़ा हुआ है। नौकरी व पढ़ाई भी मोबाइल व कम्प्यूटर जैसे संसाधनों से जुड़ गई है। इंटरनेट की इस दुनिया में साइबर अपराधी भी अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों के साथ आनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वर्तमान में साइबर अपराधी मेल पर वॉइस मैसेज भेजकर लोगों से लिंक को ओपन करने का आग्रह कर झांसे में लेकर मेल को हैक कर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। मेल पर हर व्यक्ति के पास अपने जरूरी पासवर्ड व अन्य दस्तावेज होते हैं। साइबर ठग मेल को हैक करने के बाद यहां से खातों से संबंधित जानकारी व पासवर्ड चुराकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं। ठग मेल से पीडि़त के खातों की जानकारी लेकर आनलाइन शापिंग की वारदातों को भी अंजाम देते हैं जिससे सावधान रहने की जरूरत है। इंटरनेट की इस दुनिया में साइबर अपराधी भी अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों के साथ आनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वर्तमान में साइबर अपराधी मेल पर वॉइस मैसेज भेजकर लोगों से लिंक को ओपन करने का आग्रह कर झांसे में लेकर मेल को हैक कर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। मेल पर हर व्यक्ति के पास अपने जरूरी पासवर्ड व अन्य दस्तावेज होते हैं। साइबर ठग मेल को हैक करने के बाद यहां से खातों से संबंधित जानकारी व पासवर्ड चुराकर ठगी करते है। जिससे सभी को सावधान रहने की जरूरत है। उपरोक्त कार्यक्रम मे जीआरपी थाना प्रभारी डी एन श्रीवास्तव एवम स्टाफ तथा आरपीएफ के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।