रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह में कई तरह के आयोजन हुए। 2 अक्टूबर से संरक्षण सप्ताह की शुरूआत हुई, जिसमें मंगलवार को इसका समापन किया गया। रायगढ़ वन परिक्षेत्र के 4 सर्किल बंगुरसिया पूर्व, पश्चिम, जुनवानी और जामंगा के स्टाफ ने निबंध प्रतियोगिता रखा।
कार्यक्रम में बंगुरसिया स्कूल के 35 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चली। बच्चों को वन्यजीव संरक्षण पर चित्र बनाने थे और उसी विषय पर निबंध भी लिखना था। ग्रामीण क्षेत्रों से आए बच्चों ने एक से बढक़र एक चित्र बनाए, किसी ने पेड़ तो किसी ने हाथी और हिरण बनाकर इनके संरक्षण का संदेश दिया। प्रतियोगिता के बाद सभी बच्चों के ड्राइंग शीट और निबंध का जायजा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारियों ने लिया। ऐसे में बेहतर ड्राइंग बनाने के लिए 12वीं की छात्रा आंचल मालकार को प्रथम स्थान मिला। 10वीं की छात्रा तनु टोप्पो दूसरे स्थान पर तथा 9वीं के छात्र मुकेश मालाकार तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा निबंध लेखन प्रतियोगिता में 10वीं की छात्रा पूनम बारिक दूसरे स्थान पर, 9वीं के छात्र नमन साव दूसरे स्थान पर और दामिनी सिदार तीसरे स्थान पर रहे। इन सभी विद्यार्थियों को शील्ड कप देकर सम्मानित किया गया।
सप्ताहभर चले कार्यक्रम
रायगढ़ के प्रभारी रेंजर हेमलाल जायसवाल ने बताया कि वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का आज समापन हो गया। पहले दिन नगर वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा रैली निकाली गई। इसके बाद दूसरे दिन जंगल में शिकार रोकने के लिए प्रचार-प्रसार किया गया, तीसरे दिन वन्य जीवों से होने वाले नुकसान और समाधान के बारे में ग्रामीणों से चर्चा की गई। चौथे दिन हाथियों के संबंध में समाधान के बारे में ग्रामीणों से चर्चा की गई, पांचवें दिन वन्य जीव और वन संरक्षण पर वीडियो का प्रदर्शन किया गया। छठे दिन स्कूली बच्चों को वन्य जीव संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई। सातवें दिन चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता के साथ पुरस्कार वितरण किया गया।