सारंगढ़। जनपद पंचायत सारंगढ़ के ग्राम पंचायत जसरा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास मेला का आयोजन दिनांक 08.10.2024 को किया गया जिसमें हितग्राहियों का उन्मुखीकरण, भूमि पूजन, ले-आउट एवं गृह प्रवेश तथा 2024-25 के प्रथम किस्त प्राप्त हितग्राहियों का मॉडल आवास का प्रदर्शन, आवास संबंधित सभी जानकारी हेतु हेल्प डेस्क काउंटर,, पूर्ण आवास हितग्राहियों का क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों द्वारा गृह प्रवेश, नये स्वीकृत आवास के हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश एवं तकनीकी मार्गदर्शिका का वितरण, नये आवासों का भूमिपूजन, नये आवासों का स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण, पूर्ण आवासों में तोरण लगाना, रंगोली बनाना तथा दीप प्रज्ज्वलन कर हितग्राही द्वारा उनके परम्परा के अनुरूप तैयारी, आवास मेला में प्रतीकात्मक चाबी वितरण, मिष्ठान वितरण तथा उपहार वितरण जैसे आयोजन, आवास मेले में नवीन स्वीकृत आवासों के हितग्राहियों को सामाग्री की गुणवत्ता आवास निर्माण की तकनीकी एवं प्रक्रियात्मक जानकारी प्रदान करना, आवास निर्माण में प्रयोग होने वाली सामाग्री सप्लायर्स को आवास मेला में आमंत्रित कर उचित मूल्य निर्धारण हेतु पहल तथा ग्राम पंचायत जसरा, बरभांठा ब, गंतुली बड़े के 15-15 हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं पूर्णता प्रमाण पत्र कलेक्टर सर, परियोजना निदेशक सर, एवं जनप्रतिनिधियों के हाथों से वितरित किया गया उक्त कार्यक्रम में जिला परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहार सर, डिप्टी कलेक्टर सु-श्री वर्षा बसंल, सीईओ श्रीमती संजू पटेल, जिला पंचायत सदस्य वैजन्ती नंदू लहरे, पूर्व विधायक श्रीमती केरा बाई मनहर, भाजपा पूर्व सासंद प्रतिनिधि भूवन मिश्रा, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री परिमल चंद्रा, जिला आवास समन्वयक श्री शांतिलाल देवांगन, जनपद पंचायत सारंगढ़ के आवास टीम एवं ग्राम पंचायत जसरा, बरभांठा ब, गंतुली बड़े के सरपंच, सचिव रोजगार सहायक एवं तीनों ग्राम पंचायत के समस्त हितग्राही व ग्राम वासी उपस्थित रहें।