बिलाईगढ़। शौचालय विहीन स्कूल शापूमाशा डोकरीडीह में द्वितीय मेगापालक शिक्षक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में शौचालय का विषय रखा गया। शाला प्रबंधन समिति ने बताया गया कि – शापूमा शा. डोकरीडीह में शौचालय नहीं होने की सूचना जिला के अधिकारियों, जनप्रतिनिधि को लिखित आवेदन देते रहे हैं। जिला कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ को तीन बार 27 सितंबर 23, 15 मार्च 24, 01 जुलाई 24 को आवेदन दिया जा चुका है। 1 जुलाई 24 को स्कूल के पालक एवं बच्चों ने कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन दियें था। कलेक्टर द्वारा जल्द से जल्द स्कूल में शौचालय निर्माण करने का आश्वासन बच्चों एवं पालकों को दियें किंतु तीन माह बीत जाने के बाद भी आज तक कुछ नहीं हो पाया है। बिलाईगढ़ के पंचायत, जपं व जिला के जन प्रतिनिधियों को भी इस संबंध में लिखित आवेदन दियें है। उनके द्वारा भी आज तक शौचालय हेतु कोई स्वीकृति प्रदान नहीं की गई है। इसे देखते हुए पालकों में भारी रोष व्याप्त है, बैठक में निर्णय लिया गया है कि – शा पू मा शाला डोकरीडीह में सामुदायिक सहभागिता से शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए पंच, सरपंच, शिक्षक, बीडीसी, जिपंचायत सदस्य, पालक के अलावा डीईओ, जिला कलेक्टर से सहयोग राशि लेकर शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। स्कूल मे शौचालय नहीं होने से बच्चो को बहुत परेशानी हो रही है।
डोकरीडीह में बनेगा सा. सहभागिता से शौचालय

By
lochan Gupta
