रायगढ़। जामगांव मनुवापली स्थित एमएसपी स्टील प्लांट में काम करने वाली सैकड़ों महिला मजदूरों को अचानक बिना किसी कारण काम से बेदखल कर दिया गया है, जिससे आक्रोशित महिलाएं अब प्लांट के गेट पर जोरदार प्रदर्शन कर रही हैं। यह घटना तब सामने आई जब महिला मजदूर आज सुबह अपने नियमित काम पर पहुंची, लेकिन उन्हें कंपनी के गेट पर ही रोक दिया गया। बाद में पता चला कि इन्हें बिना किसी कारण काम से निकाल दिया गया है।
महिला मजदूरों का आरोप है कि उन्हें अचानक और बिना पूर्व सूचना के नौकरी से निकाल दिया गया है, जो कि सरासर अन्याय है। बड़ी संख्या में महिलाएं अब एमएसपी स्टील के गेट पर जुटकर प्रदर्शन कर रही हैं और प्रबंधन से अपनी नौकरी बहाल करने की मांग कर रही हैं। इन महिलाओं का कहना है कि जब तक उन्हें वापस काम पर नहीं लिया जाता, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
महिला मजदूरों को काम से बेदखल किए जाने के पीछे क्या कारण है, इस पर कंपनी की ओर से अब तक कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि बिना किसी वैध कारण के उन्हें नौकरी से हटाना उनके साथ अन्याय है। महिला मजदूरों की मांग है कि उन्हें तत्काल प्रभाव से काम पर वापस रखा जाए और इस बेदखली के पीछे के कारणों को सार्वजनिक किया जाए। उनका कहना है कि यह मामला केवल नौकरी से निकाले जाने का नहीं है, बल्कि उनके और उनके परिवारों की आजीविका का सवाल भी है।
एमएसपी स्टील के गेट पर महिलाओं का प्रदर्शन लगातार जारी है, और इस घटना ने इलाके में हलचल पैदा कर दी है। प्रशासनिक हस्तक्षेप की भी संभावनाएं नजर आ रही हैं, लेकिन फिलहाल जिला प्रशासन और कम्पनी प्रबंधन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के कारण मामला और गरमाता जा रहा है।