रायगढ़। त्यौहारी सीजन को देखते हुए जिलेभर के थाना प्रभारियों द्वारा निगरानी, गुंडा, बंदमाशों व माफिया को सोमवार को थाना में क्लास लगाई है, साथ ही उनको हिदायत दिया है कि अव्यवस्था फैलाने की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जिले में हो रहे अपराधों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा विगत दिनों जिले के थाना प्रभारियों को बैठक लेकर निर्देशित किया था कि अपने-अपने थाना क्षेत्र के गुंडा-बदमाशों की गतिविधियों पर नजर बनाते हुए उनकी लगातार जांच करें, ताकि किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े। ऐसे में सोमवार को जिले के थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के बदमाशों को तलब किया था और उनकी क्लास लगाते हुए स्पष्ट रूप से चेताया है कि त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों, विवाद या असामाजिक कार्यों में लिप्त पाए जाने पर उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बदमाशों को यह भी कहा गया कि यदि उन्हें किसी प्रकार की समस्या हो या किसी से विवाद की आशंका हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि उचित समाधान निकाला जा सके। पुलिस ने उन्हें किसी भी प्रकार के विवाद, हिंसा या आपसी झगड़ों से दूर रहने की सलाह दी। थाना प्रभारियों ने आगाह किया कि पुलिस की पैनी नजर उनके हर गतिविधियों पर रहेगी और त्यौहार के दौरान विशेष निगरानी भी रखी जा रही है। क्योंकि त्यौहार शांति और सौहार्द्र का होता है, जिसमें जनता की सुरक्षा और शांति भंग करने का प्रयास किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।