रायगढ़। यशवनी वेलफेयर फाउंडेशन ने विगत दिवस शनि मंदिर के पास जरुरतमंद लोगों को कपड़े व प्रसाद वितरण का आयोजन किया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए यशवनी फाउंडेशन की अध्यक्ष सरोजनी बसंत ने बताया कि पुराने कपड़े को डोर टू डोर कलेक्ट कर उन्हें रिसायकल कर गरीबों में देने का काम कर रही है। वृद्ध आश्रम फुटपाथ में रहने वाले लोगों को दे रही है। यशवनी वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्य गायत्री महिलाने, इंदू महिलाने अध्यक्ष सरोजनी, सिलाई प्रशिक्षण ले रही छात्राएं छाया, पलक, जानकी, शबनम, गुंजन, सभी ने मिलकर शनि मंदिर में प्रसाद के साथ कपड़ा भी वितरण किया। फाउंडेशन के अध्यक्ष सरोजनी वसंत नवरंग का यह मानना है कि हर गरीब के होठों में मुस्कान होनी चाहिए व हर गरीब नए कपड़े के साथ दशहरा दीपावली और हर एक पर्व को मनाएं हमारा एक छोटा सा प्रयास यदि किसी के होठों पर मुस्कान लाती है तो हमसे बड़ा भाग्यशाली और कोई है ही नहीं। वहीं अध्यक्ष सरोजनी का छत्तीसगढ़ वासियों के लिए संदेश है कि यदि आपके पास में भी ऐसा कोई कपड़ा हो जिसे आप यूज नहीं कर रहे हो तो उसे हमारे हृत्रह्र में लाकर के दान कर सकते हैं ताकि हम उस कपड़े को रिसाइकल करके गरीबों में वितरण कर सके इस मानव जीवन को सिर्फ तीन चीजों की जरूरत है रोटी कपड़ा और मकान आज खाने को कहीं ना कहीं से लोगों को मिल ही जा रही है पर अधिकतर देखा जाए तो लोग फटे नंगे घूम रहे होते हैं कोई फटे कपड़े में न घूमे इसके लिए यशवानी वेलफेयर फाउंडेशन का यह छोटा सा प्रयास है हमारा मिशन में यदि आप लोग हमारा सहयोग करेंगे तो रोटी कपड़ा और मकान में से एक जरूरत पूरा हो जाएगा। वहीं जरुरतमंद के सहयोग के लिए यशवनी वेलफेयर फाउंडेशन राजीव गांधी नगर भजन डीपा रायगढ़ छत्तीसगढ व्हाट्सएप नंबर- 8224803776 पर संपर्क कर सकते हैं।