बड़ेभण्डार। पदयात्रा संचालन समिति विकासखंड पुसौर के तत्वाधान में माँ चंद्रहासिनी देवी पदयात्रा का आयोजन दिनांक 06 अक्टूबर रविवार को प्रात: 7:00 बजे से सद्भावना पब्लिक स्कूल बड़े भंडार की संयोजन में आयोजित किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में आस पास के भक्तों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया। पदयात्रा ग्राम सूपा स्थित माँ बंजारी मंदिर से प्रात: पूजा आरती कर प्रारंभ हुई जो बड़े भंडार, छोटे भंडार, कठली, चंदली मार्ग से होते हुए चंद्रपुर में विराजित माता चंद्रहासिनी के दरबार तक पहुंची। यात्रा के दौरान भक्तों द्वारा धारण किया हुआ लाल ध्वजा पूरे यात्रा में एक उत्साह की लालिमा बिखर रहा और माता रानी के जय जयकारों से सारा पथ गूंज उठा, यात्रा में माताएं, बहने, युवा वर्ग, बुजुर्ग, बच्चे सभी वर्ग के व्यक्ति शामिल थे। माँ चंद्रहासिनी देवी के पूजा अर्चना के पश्चात सभी पदयात्रियों के लिए चंद्रहसिनी देवी ट्रस्ट और रामेश्वर माली द्वारा प्रसाद और स्वल्पाहार की व्यवस्था की गयी। इस पदयात्रा को सफल बनाने में शशिधर पटेल,गिरीश गुप्ता, सदानंद गुप्ता,फिरतु रात्रे,हंसू अग्रवाल,गजानन रात्रे,मोहनलाल चौहान,महेश गुप्ता,अनिरुद्ध सिदार,सुरेश बरेठ,दिनेश बरेठ, अक्षय गुप्ता,यवन गुप्ता,बीरु सिदार,चमार दास मानिकपुरी, मोहर बरेठ,नीलाम्बर बरेठ, हेमललयादव,ताल देवरिहा, जन्मजय बरेठ,शिवचरण बरेठ, केशव निषाद,गाड़ाराय सिदार, दरश राम बरेठ,कुनु पटेल फणीन्द्र सिदार विनोद कुमार गुप्ता,बरुण सिदार,सुशील कुमार प्रधान,घनश्याम यादव,परदेशी रात्रे,एवं सद्भावना स्कूल के डायरेक्टर श्री ओमप्रकाश गुप्ता,सतीश मैत्री एवं श्री जगन्नाथ प्रधान एवं बड़ेभंडार सूपा,बरपाली,पुसल्दा,रनभांठा,कोतमरा एवं आस-पास के समस्त ग्राम वासियों का विशेष सहयोग रहा।
माँ चंद्रहसिनी देवी की सातवीं विशाल पदयात्रा संपन्न
By
lochan Gupta