रायगढ़। शैलजा गहलोत बालिका वर्ग व अरमान टोप्पो,जयदीप नायक बालक वर्ग आयु वर्ग 14 के फुटबॉल खेल में राज्य स्तरीय में चयन हुआ है। शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (स्.त्र.स्न.ढ्ढ.) खेल प्रतियोगिता कोरबा में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे शैलजा गहलोत और अरमान टोप्पो के अच्छे खेल का प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय के लिए चयनित हुए। खैरागढ़ में दिनांक 1/092023 से 4/09 /2023 तक 23 वी राज्यस्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित है। दिनांक 31/08 को बिलासपुर से खैरागढ़ के लिए संभाग की टीम हिस्सा लेने रवाना होगी। शैलजा गहलोत,शारदा गहलोत की पुत्री है व कार्मेल स्कूल की छात्रा है। शैलजा गहलोत को बचपन से ही फुटबॉल खिलाड़ी बनने का शौक था। शैलजा गहलोत और अरमान टोप्पो का अभ्यास रायगढ़ स्टेडियम में वंडर बॉयज अकादमी में निरन्तर अभ्यास करतें आ है।
जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष मुकेश चटर्जी, सचिव संजय ठाकुर, जेम्स वर्गीस,जफर उल्लाह सिद्दकी, पीयूष बरुवा, शाखा यादव, संतोष निषाद, सत्या यादव, विजेंद्र यादव, विजय गुप्ता, संजय शुक्ला, संतोष यादव, प्रशांत मिश्रा,प्रियांशु राव, व सभी खिलाडिय़ों ने धन्यवाद प्रेषित की।