जशपुर/कोतबा। 6 घण्टे तक स्वामी आत्मानन्द स्कूल कोतबा के स्टूडेंट्स लैलूंगा-कोतबा-लवाकेरा स्टेट हाइवे जाम कर प्रिंसिपल फिल्मोन एक्का का ट्रांसफर कैंसिल करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे।1 बजे एसडीएम पत्थलगांव से चर्चा करने के बाद चक्का जाम हटाया गया और आंदोलन खत्म किया गया। शाला नायक अनुराग बंजारा ने कहा कि एक सप्ताह दशहरे की छुट्टी के बाद स्कूल खुले तो प्रेयर में हमारे प्रिंसिपल फिल्मोन सर दिखने चाहिए।यदि ट्रांसफर कैंसिल नहीं होता है तो स्टूडेंट्स फिर से क्लास की जगह रोड पर बैठेंगे। बता दें कि आज शनिवार सुबह 6 बजे से कक्षा पहली से लेकर 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं ने प्रिंसिपल को शासन द्वारा हटाये जाने से नाराज होकर कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया था।इसके बाद 9 बजे तक में छात्र संघ ने सडक़ ही जाम कर दी। स्थिति बिगड़ती देख प्रिंसिपल फिल्मोन ने खुद स्टूडेंट्स के बीच जाकर उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन स्टूडेंट्स अपनी मांग पर अड़े रहे।चक्का जाम की खबर से प्रशासन हरकत में आया और खण्ड शिक्षा अधिकारी,तहसीलदार धरनास्थल पहुंचकर शासन के नियमों का हवाला देते हुए छात्र नेताओं से हड़ताल खत्म करने को कहा लेकिन छात्र नहीं माने। इधर मार्निंग स्कूल होने से अंग्रेजी माध्यम के बच्चों के परिजन धरनास्थल में ही बच्चों के लिए नाश्ता पानी देते हुए घर चलने को कहने लगे लेकिन बच्चों ने साफ कह दिया कि हमारे अच्छे शिक्षक और अच्छे प्रिंसिपल के साथ भेदभाव किया गया है।परिजन और राजनीति करनेवाले किनारे रहें।शाला नायक अनुराग बंजारा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रिंसिपल फिल्मोन की कोई शिकायत नहीं है।वो न शराब पीते हैं न ही किसी से दुर्व्यवहार करते हैं फिर उन्हें क्यों हटाया गया? हमें यही प्रिंसिपल चाहिए।