भिलाईनगर। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने प्रदेश के सभी विभागों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी के लिए प्रदेश मे केशलेश ईलाज की व्यवस्था लागू करने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ओर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल तथा वित मंत्री ओ पी चौधरी से की है। प्रदेश महामंत्री व प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद असलम ने बताया राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी स्वयं अथवा परिवार के आश्रितों का विभिन्न बीमारियों से पीडि़त होने पर ईलाज कराते हैं। राज्य के मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल अथवा राज्य के बहार मान्यता प्राप्त अस्पतालों में इलाज का ख़र्च स्वयं उठाते हैं।उसके बाद विभागों में उसका मेडिकल बिल स्वीकृति के लिए जमा करते हैं। हर वर्ष इतना बजट विभागों को नहीं मिलता है।जिससे क्लेम की राशि का भुगतान हो सके इसके क्लीयरेंस मे कई वर्ष लग जाते हैं छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री व प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद असलम ने सभी विभागों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी संगठनों से मौलिक मांग को अपने संगठनों की प्रमुख मांगों में जोडक़र एक साथ प्रदेश में केशलेश ईलाज की सुविधा की मांग रखने अपील किया है सभी अधिकारी व कर्मचारी चाहते की राज्य के निजी अस्पताल व राज्य के बाहर मान्यता प्राप्त अस्पतालों में केशलेश ईलाज सुविधा लागू करना चाहिए जिससे गंभीर बीमारी के ईलाज में अधिकारी कर्मचारी को अपने एंव परिवार को आसानी होगी गत दिनों संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रितुराज रघुवंशी छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने इस मांग को गंभीरता से रखा एंव विभाग के कितने अधिकारी कर्मचारी के लंबित मेडिकल बिल का बजट के आभाव में भुगतान नहीं होने का ध्यान आकर्षित कराया केशलेश ईलाज सुविधा से क्या शासन ओर कर्मचारियों को लाभ होगा जिस पर उन्होंने इस पर शासन को अवगत कराने के आश्वस्त किया छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी के सदस्यों ने बताया कि केशलेश ईलाज की सुविधा वाली मांग हमारी वर्षों पुरानी है जिसमें सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी के गंभीर बीमारी से पीडि़त लोगों को राहत देने वाली है मांग करने वालों में संरक्षक ओ पी शर्मा प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा, अनिल शुक्ला प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम रविन्द्र तिवारी ,प्रदीप बोगी,प्रमेश पाल संभागीय अध्यक्ष अजय नायक एस पी देवांगन,अजय परिहार श्रीमती आर विश्वास श्रीमती धनेश्वरी साहू भूपेंद्र राय, सत्येन्द्र गुप्ता, खिलावन चंद्राकर एस एस सोनी, सतीश पसेरिया लक्ष्मी कांत धोटे ,बी के शुक्ला एम पंडैया, जी मोहन राव,अमरू साहू,विकास यादव, रोशनी देवांगन सहित पदाधिकारी गण ने किया है।