रायगढ़। फ्लाईएस परिवहन कर रहे हाईवा ने गुरुवार को एक बाइक चालक को ठोकर मारकर घायल कर दिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम राबो निवासी रोहित राठिया पिता शनिराम राठिया (35 वर्ष) जेपीएल प्लांट में काम करता था। ऐसे में गुरुवार को उसने किसी मेहमान को छोडऩे के लिए बाइक से तमनार के आमगांव गया था, जहां उसे छोडकऱ दोपहर में अपने घर लौट रहा था। इस दौरान धौराभाठा-लिबरा मार्ग में सीएचपी चौक के पास पहुंचा था कि सामने से एक तेज रफ्तार हाईवा आ रही थी, जिसने उसे जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे रोहित के दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया था, साथ ही घटना के बाद चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। जिसकी सूचना पर परिजनों ने उसे पहले तमनार अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे जिंदल अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। इस दौरान रात करीब 1.30 बजे उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर कोतरारोड पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी तमनार थाना भेजने की तैयारी चल रही है।