रायगढ़। शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास की अभिनव पहल से विगत जून माह से लगातार इस बार भी बारिश के मौसम में पर्यावरण संरक्षण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पूरे जिले में पौधारोपण व वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। वहीं नामचीन समाज सेवी सुनील रामदास का कहना है कि हम मिलकर इस महाअभियान को गति दे रहे हैं। इसका लाभ भावी पीढ़ी को अवश्य मिलेगा साथ ही हमारे पर्यावरण में भी व्यापक सुधार होगा। इस महाअभियान में समाज के सम्मानीय लोग व बच्चे भी जुडक़र इसे नव रुप दे रहे हैं सभी लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आ रही है। यह हम सभी के लिए खुशी की बात है।
वृक्षारोपण का महाअभियान
वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत रामदास द्रोपदी फाउंडेशन टीम प्रमुख राम यादव के नेतृत्व में टीम सदस्यों ने शहर के वार्ड नंबर 25 में सपना सिदार ( पार्षद )के नेतृत्व में पौधा का वितरण किया गया, जिसमें फलदार में आवला,आम, अमरूद, जामुन, साथ ही तुलसी, लिली,कनेर,मोगरा के फूल वितरित किए गएद्य जहां पर संजय देवांगन, कोमल तिवारी आरक्षक चक्रधर थाना, सोनू, मोटू, लीलावती, तीजमती की विशेष उपस्थिति रही। वहीं केलो बिहार में भी वृक्षारोपण का कार्य किया गया जहां मदन महंत,संजय देवांगन,अशोक मेहर, संजू सेठी,संजू चौहान, संदीप, लालसाय, संगीता गुप्ता, रेवती यादव,की उपस्थिति रही।इसी तरह दीनदयाल रामपुर में वन विभाग निरीक्षक श्रीमती राधे खुटे के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्य किया गया है जहां फलदार और छायादार पौधे लगाए गए, छायादार में करंज, नीम, छतवान, अर्जुन, गुलमोहर पेल्टा फॉर्म और फलदार में अमरूद, जामुन, बादाम लगाए गए।