रायगढ़। छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मंडल रायपुर के आदेशानुसार सभी छत्तीसगढ़ प्रदेश के विद्यालयों पर संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। जिसमें आज संस्कृत सप्ताह समारोह के परिपालन विगत 27 अगस्त से आगामी 2 सितंबर तक प्रथम दिवस से आज 31 अगस्त को पंचम दिवस के द्वितीय अधिवेसन समय 3 बजे अपराह्न शासकीय हाई स्कूल लुकापारा ग्राम ,जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,मे मनाया जा रहा ,जिसमें मुख्य अतिथि पंडित शालिग्राम शर्मा जी पंडित हेमसागर शर्मा आयोजक संस्कृत व्याख्याता प्रवीण कुमार दाश,हिंदी व्याख्याता श्रीमती ईश्वरी माध्यमिक विद्यालय विनीता शिक्षक विज्ञान व्याख्याता महेंद्र मंच संचालक के उपस्थिति में पंडित शालिग्राम शर्मा द्वारा सरस्वती माता का दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना सह विद्यार्थियों द्वार अभ्यर्थना किया गया ,तत्पश्चात कार्यक्रम अनुसार 16 कार्यक्रम का व्याख्यान माला अंतर्गत पंचम दिवस का समापन प्रवीण कुमार दाश द्वारा आभार धन्यवाद ज्ञापित अतिथियों को किया गया, जिसमें संस्कृत के प्रति रुचि देख पंडित शालिग्राम शर्मा 101 रुपए देवानंद साहू कक्षा सातवीं शिवतांडव पर 51 रुपए कुमारी नमिता कक्षा आठवीं नमामि गीत को स्नेह स्वरूप दिया गया, भाग लेने वाले विद्यार्थियों में कु.तनु एवं साथी, देवानंद कु. रोशनी, सोनी, नंदिनी, पूनम, अल्पना, संजना अंशिका, ज्योत्सना, वर्षा, दीक्षा, नमिता, दुर्जन, विवेक तथा साथी इस प्रकार 55 विद्यार्थियों ने भाग लिया और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाकर, ग्रामे-ग्रामे गृहे-गृहे संस्कृतं को लुकापारा हाईस्कूल ने छत्तीसगढ में प्रचारित किया है। संस्कृत विषय का मान बढ़ाया है।