रायगढ़। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने दूरसंचार सेवाओं में ग्राहकों को निरंतर सस्ती और विश्वसनीय सेवाएँ प्रदान की हैं। इसी क्रम में सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदाता अपने माननीय ग्राहकों को 24 वें स्थापना दिवस की वर्षगांठ पर विशेष ऑफर दे रही है। इस मौके पर प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों को 1 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 तक 500 रुपये से अधिक का रिचार्ज कराने पर 24 जीबी अतिरिक्त डेटा एवं 24 दिनों की वैधता मुफ़्त मिल रही है। बीएसएनएल, छत्तीसगढ़ में 50 हज़ार से अधिक उपयोगकर्ताओं को एफटीटीएच सेवाएं प्रदान कर रहा है, जिससे ग्राहक हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा रहे हैं। इसके अलावा के तहत ग्राहकों को वाई-फाई रोमिंग सेवा भी प्रदान की जा रही है, जिससे वे कही भी हों, इंटरनेट से जुड़े रह सकते हैं। फि़लहाल यह सेवा रायपुर व्यावसायिक क्षेत्र में उपलब्ध है, और जल्द ही पुरे छत्तीसगढ़ में शुरू की जाएगी। एफटीटीएच सेवा का लाभ उठाने के लिए उपयोगकर्ता लिंक पर पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ग्राहक मोबाइल सेवा के लिए 18001801503 और एफटीटीएच सेवा के लिए 1800 4444 पर संपर्क कर सकते हैं।