सारंगढ़। जिला कलेक्टर धर्मेश साहू ने विभागों की समीक्षा बैठक ली। स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए डीईओ एलपी पटेल को निर्देशित कियें कि लापरवाह व अपने विषय में कमजोर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करें। शिक्षा विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहें कि जरूरतमंद बच्चों को समय सीमा में योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए जवाबदेही तय किया जाए। कलेक्टर ने डीईओ पटेल से कहा कि बोर्ड की परीक्षाओं में 10 व 12 के परीक्षा परिणाम विद्यालय स्तर पर 30 त्न से कम है तो संबंधित प्राचार्य के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करें। विशेषज्ञ शिक्षकों का अपने विषय में 40 त्न से कम अंक अर्जित किया है तो उस शिक्षक के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करें। शिक्षा गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विदित हो कि कलेक्टर धर्मेश साहू जिले में शिक्षा की बुनियाद को मजबूत करने और बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने तथा विभागीय योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने संजीदा हैं। डीईओ एलपी पटेल ने कहा कि गतवर्ष जिले का परीक्षा परिणाम आशानुरूप नही था परंतु इस बार कलेक्टर के दिशा निर्देश के अनुरूप बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट और बेहतर हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कलेक्टर साहू के मंशानुरूप कमजोर परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा और अपने विषय में कमजोर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को भी नोटिस जारी किया जाएगा। डीईओ पटेल ने सभी प्राचार्य और शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहें है कि बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अभी से विशेष कार्य योजना बनाकर आपसी समन्वय से कार्य करें।