रायगढ़। उत्कल एक्सप्रेस के रायगढ़ पहुंचते ही पेंट्रीकार का एक्सल टूट गया, हालांकि ट्रेन की गति धीमी होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, ऐसे में सूचना मिलते ही इंजीनियरिंग विभाग के टीम द्वारा करीब घंटेभर तक सुधार करने के बाद उसे आगे के लिए रवाना किया गया।
उल्लेखनीय है कि योगनगरी ऋषिकेश से चलकर पुरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस दोपहर करीब दो बजे रायगढ़ स्टेशन में घुस रही थी, तभी उसके पेंट्रीकार का एक्सल टूट गया। हालांकि यहां स्टापेज होने के कारण ट्रेन की गति काफी धीमी थी, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया। वहीं पेंट्रीकार के कर्मचारियों की माने तो कटनी स्टेशन से जब ट्रेन निकली तो झटका आ रहा था, लेकिन उसके बाद भी ट्रेन चलती रही, वहीं बिलासपुर स्टेशन में भी इसका सुधार नहीं हुआ, ऐसे में जब ट्रेन रायगढ़ स्टेशन पहुंचने वाली थी, झटका काफी बढ़ गया, जिससे इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को देते हुए ट्रेन को एक नंबर प्लेटफार्म पर न लेकर दो नंबर पर खड़ी की गई, साथ ही स्टेशन मास्टर द्वारा तत्काल इसकी सूचना इंजीनियरिंग विभाग को दी गई, जिससे ट्रेन का सुधार कार्य शुरू हुआ, इस दौरान करीब घंटा भर तक ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी रही, इसके बाद सुधार होते ही आगे के लिए रवाना किया गया।
यात्री होते रहे परेशान
वहीं ट्रेन में तकनीकी खराबी होने से जब काफी देर तक ट्रेन खड़ी हो गई तब यात्रियों द्वारा ट्रेन से उतरकर इसकी जानकारी लेने लगे, इस दौरान यात्रियों का कहना था कि गनिमत यह रही कि चलती ट्रेन में एक्सल नहीं टूटा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। साथ ही देर तक ट्रेन खड़ी होने से सफर करने वाले यात्रियों को उमस भरी गर्मी से परेशान होना पड़ा।