रायगढ़। मेकाहारा से ड्यूटी कर घर जाने के लिए निकले वार्ड ब्याय को लापरवाह स्कार्पियो चालक ने इस कदर ठोकर मारा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक वाहन को मौके पर ही छोडकऱ फरार हो गया, जिससे पुलिस ने वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिला के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पालीगांव निवासी तेज कुमार सिंह पिता पदुमनाथ सिंह (35 वर्ष) मेडिकल कालेज अस्पताल में वार्ड ब्याय के पद पर पदस्थ था, जिससे रायगढ़ में शांति बिहार कालोनी में रहकर अस्पताल के फिजियो थैरेपी वार्ड में ड्यूटी कर रहा था। ऐसे में बुधवार को भी सुबह उसने ड्यूटी पर आया था, जहां दोपहर करीब दो बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद उसने अपनी बाइक से घर कमरे पर जाने के लिए जैसे ही अस्पताल से एक नंबर गेट से निकला तो दूसरे नंबर गेट से आ रहे स्कार्पियो चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना होते देख सडक़ किनारे दुकान चलाने वालों ने तत्काल वाहन को घेर लिया, साथ ही घायल वार्ड ब्याय को तत्काल उठाकर अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों द्वारा जांच किया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा आक्रोशित होते देख स्कार्पियो चालक ने उसके पास बैठे एक सोनू सहिस को चाबी पकड़ाकर मौके से फरार हो गया। जिससे लोगों ने सोनू सहिस को पकडकऱ लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिससे पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए सोनू सहिस को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी चालक डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम बर्रा का रहने वाला है। जिससे उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही गुरुवार को मृतक के परिजनों के आने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
मरीज लेकर आया था अस्पताल
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी स्कार्पियो चालक डभरा से मरीज लेकर मेडिकल कालेज अस्पताल आया था, जहां छोडऩे के बाद उसने दोपहर करीब दो बजे दो नंबर गेट से निकला और तेज गति से आ रहा था, इसी दौरान वार्ड ब्याय एक नंबर गेट से निकला तो उसके चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई है।
स्कार्पियो की ठोकर से बाइक से गिरे मेकाहारा के वार्ड ब्याय ने दम तोड़ा
