रायगढ़। दक्षिण चक्रधर अतरमुड़ा दुर्गा पूजा समिति के संयोजक अजय अग्रवाल सह संयोजक द्वय मदन महंत और नरेंद्र राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुवे बताया कि हमारी समिति अनवरत 1971 से पूजा कर रही इस बार 53 वा वर्ष में तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्थित शिव जी के योग मुद्रा को समर्पित आदियोगी के विशाल पंडाल में माता जी विराजेंगी।
वही दिल्ली का लेजर लाइट सो इस वर्ष का मुख्य आकर्षण होगा! समिति के प्रमुख सदस्यों ने बताया कि लेजर लाइट सो 5-5 मिनट का होगा जो हर 25 द्वठ्ठह्ल के अंतराल में होगा। सभी भक्त जनों से अपील है कि समय का विशेष ध्यान रखेंगे,इस दुर्गा पूजा समिति का आकर्षक रायगढ़ ही नहीं अपितु अंचल में विख्यात है इसके पूर्व चंद्रयान,गोकुल धाम, संसद भवन,बालू आर्ट, बद्ध स्तूप ऐसे आकर्षक पंडाल बनाया गया था जो श्रद्धालुओं को बहुत पसंद आया । समिति के सदस्य एक माह से कड़ी मेहनत करते है।
आदियोगी स्वरूप के विशाल पंडाल में बैठेंगी माता रानी
