खरसिया। सांसद राधेश्याम राठिया का आज खरसिया नगर आगमन हुआ श्री राठिया ने गंज बाजार स्थित सिद्ध श्री हनुमान मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की एवं क्षेत्र की सुख शांति एवं खुशहाली के लिए श्री बजरंगबली से प्रार्थना की साथ में उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरधर गुप्ता, महेश साहू, रतन अग्रवाल, बंटी सोनी, सतीश अग्रवाल सौरभ अग्रवाल साहिल शर्मा एवं सियाराम शाखा मंडल के संस्था के प्रमुख मनोज गोयल, विनय कबूलपुरिया, अंकित अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, मनोज बाऊ, मंदिर के पुजारी बिट्टू महाराज जी, राजेश अग्रवाल, विवेक कबूलपुरिया, सुमित अग्रवाल, राहुल, शुभम सहित पूरी सखा मंडली के साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया एवं आयोजन कर्ता श्री हनुमान सेवा समिति सियाराम सखा मंडल द्वारा आयोजित श्री राम सप्ताह के कार्यक्रम जो की संपूर्ण सप्ताह तक अनवरत चला उसकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सभी युवा सदस्यों को प्रोत्साहित किया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल विजेताओं को पुरस्कार विस्तृत कर किया सम्मानित
इस वर्ष श्री अखण्ड राम सप्ताह में प्रात: हवन के पश्चात बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई नृत्य मंडलिया एवं सभी भक्तगण राम नाम के संकीर्तन में झूमते नजर आए। वही रात्रि आरती के पश्चात पुरुस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग पटेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि रायगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल जी के कर कमलों से आरती थाली सजाओ, माला सजाओ, बाल हनुमान के प्रतिभागियों का सम्मान किया वही राम नाम संकीर्तन मंडली में प्रथम श्रेणी में रहे अकोल जमोरा की मंडली, द्वितीय मुक्ता संकीर्तन मंडली, तृतीय कुनकुरी एवं कुसाभाऊ मंडली को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग पटेल ने कहा कि मुझे इस 200 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर में आकर पूजा अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस मंदिर में आने से ही मन प्रफुल्लित हो रहा है एवं आत्मिक शांति का अनुभव हो रहा है मैं आयोजन कर्ता युवा साथियों का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इतना सफल आयोजन किया है यहां के युवा अपने धर्म के प्रति बहुत ही जागरुक है एवं इस विशाल आयोजन के लिए 24 घंटे अपना तन मन धन अर्पित करते हैं आप इससे भी बड़े और सुंदर धार्मिक आयोजन करते रहें मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है। बताते चलें कि लगातार 132 वर्ष से श्री हनुमान मंदिर में श्री राम नाम सप्ताह का आयोजन। इस वर्ष भी भक्तों की भारी भीड़ रही एवं श्री सियाराम शाखा मंडल द्वारा की गई अथक मेहनत की जिले सहित संपूर्ण क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
राम सप्ताह कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद राधेश्याम राठिया
एसपी दिव्यांग पटले ने किया पुरस्कार वितरण
