रायगढ़। धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज के जंगल से आठ तस्कर साल लकड़ी की कटाई कर पिकअप में लेकर जा रहे थे, जिसकी सूचना पर वन विभाग की टीम ने घेराबंदी करते हुए दोनों पिकअप के साथ तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, वहीं मौका देखकर पांच आरोपी फरार हो गए हैं, जिसकी तलाश चल रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात करीब तीन बजे वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना मिली कि छाल रेंज के गलीमार परिसर के जंगल में कक्ष क्रमांक 574 से लकड़ी तस्करी हो रही है। जिससे वन विभाग की टीम तत्काल बनहर रोड पर पहुंच कर तस्करों के आने का इंतजार करने लगी। इसी दौरान साल गोला से भरी पिकअप आते देख वन अमला ने अपनी गाड़ी को बीच सडक़ में खड़ी कर दिया, जिसे देख तस्करों ने अपनी पिकप वाहन को बैक कर भागने लगे, इस दौरान इनका पिकअप अनियंत्रित होकर सडक़ से उतर गई। जिससे वनकर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर पकड़ लिया। साथ ही अभी पूछताछ कर रही थे कि एक और पिकअप आई, ऐसे में सडक़ पर वन कर्मियों को देख दूसरी पिकअप का चालक भागने की फिराक में था तभी उसका एक चक्का पंचर हो गया। जिससे उस गाड़ी सवार तीन तस्कर गाड़ी को छोडकऱ भाग निकले। वहीं पहले पिकअप से तीन लोग को पकड़ा गया था, जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि सभी आरोपी खरसिया के घघरा निवासी है। जिसमें पिकअप चालक अभिषेक चौहान 25 साल, लखन दास महंत 21 साल व संतु निषाद ने बताया कि वे पिकअप मे भरे साल गोला को सक्ति के किसी विजय चंद्रा के यहां लेकर जा रहे थे।
बाइक से कर रहे थे रैकी
इस संबंध में डिप्टी रेंजर सुखदेव राठिया ने बताया कि रात में जब वे आरोपियों की धरपकड़ के लिए निकले तो दो युवक पहले रैकी करने के लिए बाईक से आए, लेकिन उन्हें रोका नहीं गया, जिससे उनको शक नहीं हुआ कि टीम पकडऩे के लिए खड़ी है, जिसके चलते उनके पिछे से एक-एक कर दोनों पिकअप आई और दोनों को जब्त कर लिया गया है। ऐसे ंमें तीन आरोपी को पकड़ा गया है और बाकी के पांच आरोपियों की तलाश सरगर्मी से चल रही है।
साल लकड़ी से लोड दो पिकअप को पकडकऱ राजसात करते हुए आगे की कार्रवाई जारी है, साथ ही फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है, बहुत जल्द उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।
बाल गोविंद साहू, एसडीओ वन विभाग,