तमनार। रायगढ़ जिले में पैसे के लेनदेन को लेकर सरपंच पति ने सचिव के साथ मारपीट कर दी। सचिव की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम समकेरा निवासी रामफल राठिया ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह ग्राम पंचायत खुरूसलेंगा के सचिव हैं। पीडि़त ने बताया कि 25 सितंबर की दोपहर करीबन साढ़े 3.30 बजे पंचायत भवन खुरूसलेंगा में मतदाता सूची का काम कर रहा था, उसी दरम्यान सरपंच पति जगन्नाथ राठिया पंच और उपसरपंच के साथ पंचायत भवन पास आये और प्राइमरी स्कूल अहाता निर्माण कार्य को दरवाजा लगाकर पूर्ण कर चुका हूं मेरा चेक बना दो बोला गया।
इस दौरान पीडि़त पंचायत सचिव ने उनसे कहा कि उक्त राशि का उसने ढाई वर्ष पहले ही भुगतान कर चुका है और किस मद से उन्हें पैसा देगा। इतने में जगन्नाथ राठिया गुस्से में आकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां रखे प्लास्टिक की कुर्सी से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे पीडि़त पंचायत सचिव के शरीर के कई हिस्सों में चोट आई है।
इस घटना के बाद पीडि़त पंचायत सचिव ने सरपंच पति के खिलाफ तमनार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296, 351(2),115(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।