धरमजयगढ़। नगर पंचायत धरमजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 15 वार्डों में मूलभूत सुविधाओं की मांग को पार्षद रविद्र राय लगातार तीसरे दिन भी सीएमओ ऑफिस के सामने धरने पर डटे रहे।
नगर क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर पूर्व में जनदर्शन में दिए गए आवेदन पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करने से नाराज पार्षद रविन्द्र राय को जनप्रतिनिधि और अन्य लोगों का समर्थन मिल रहा है। ऐसा कहा जा सकता है कि जनहित से जुड़ी मांगों को लेकर एक पार्षद से शुरु हुई इस मुहिम से अब और लोग जुड़ते जा रहे हैं और कारवां बढ़ता जा रहा है।
बता दें कि बीते 3 दिनों से वार्ड नंबर 1 के पार्षद रविन्द्र राय धरमजयगढ़ म्युनिसिपल दफ़्तर के सामने धरने पर बैठे हुए हैं। वहीं , शनिवार को नगर पंचायत के वार्ड 13 के पार्षद श्रवण राठिया नगर पंचायत कार्यालय धरमजयगढ़ में धरना स्थल पर बैठे है। उनके समर्थन में दो स्थानीय नागरिक भी धरने में शामिल हुए। इस प्रकार इस मामले में पार्षद रविन्द्र राय के समर्थन में जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय लोग खड़े हो रहे हैं।
नपा. के सामने तीसरे दिन भी धरने पर डटे पार्षद
जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोगों का मिलने लगा समर्थन
