रायगढ़। बैंकर्स क्लब द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रावास रायगढ़ में शहीद भगत सिंह जयंती मनाई गई, सभा में छात्रावास के छात्रों ने भगत सिंह के जीवन एवम विचारों पर प्रकाश डाला बैंकर्स क्लब रायगढ़ की और से श्री कमलेश सिन्हा,श्री तरुण कांति घोष,श्री प्रमोद सराफ ने छात्रों को भगत सिंह के विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि भगत सिंह एक ऐसे समाज की रचना करना चाहते थे जिसमें मनुष्य द्वारा मनुष्य का शोषण न हो, जो सांप्रदायिक सद्भाव वाला समाजवादी समाज हो । सभा में भगत सिंह की लेख विद्यार्थी और राजनीति का पठन और उस पर चर्चा की गई । सभा में छात्रावास के सभी छात्रों सहित बैंकर्स क्लब के श्री दिनेश श्रीवास्तव, देवतोष विश्वास, कमलेश सिन्हा, प्राणेष बडगैया, आर एल चंद्रिकापुरे, संतोष कुमार होता, सत्यव्रत पंडा ने भाग लिया । कार्यक्रम के अंत में श्री कमलेश सिन्हा ने क्रांतिकारी गीत गाए । तत्पश्चात क्लब के सदस्यों ने शहीद चौक स्थित शहीद भगत सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण कर वहां उपस्थित युवकों के साथ शहीद भगत सिंह के विचारों पर चर्चा की