जशपुर। मयुरचूंदी गांव के रंगाडीपा जंगल में 20 साल के युवक की डेड बॉडी मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस की अलग-अलग एंगल में जांच जारी है वहीं पुलिस कुछ संदेहियों से भी पूछताछ कर रही ही। प्रेम प्रसंग हत्या की वजह हो सकती है ऐसी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस प्रत्येक बिंदुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के तपकरा थाना क्षेत्र के करडेगा चौंकी अंतर्गत मयूरचुंदी गांव में 26 सितंबर को दोपहर लगभग दो-ढाई बजे के बीच मयुरचूंदी गांव के रंगाडीपा जंगल में 20 साल के युवक बजरंग यादव की डेड बॉडी एक महिला को जंगल में खुखड़ी बीनने के दौरान दिखाई दी है। जिसकी सूचना तपकरा पुलिस को दी गई।
मिली जानकारी मुताबिक जामचुवां निवासी एक महिला दोपहर के लगभग दो-ढाई बजे के बीच अपने घर से रंगाडीपा जंगल खुखड़ी बिनने के लिए गई थी इसी दौरान उसे जंगल में एक डेड बॉडी दिखाई दी डेड बॉडी देखने के बाद तुरंत महिला अपने घर लौट आई और अपने पति को डेड बॉडी के बारे में बतायी। उसके बाद उसके पति ने मृतक बजरंग यादव के पिता जीवन यादव को फोन कर इसकी जानकारी दी। इसके पश्चात सूचना करडेगा चौकी को दी गई इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
मृतक बजरंग यादव कुनकुरी से लगे गांव लोटापानी का रहने वाला था। बताया जाता है कि मृतक बजरंग यादव 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद कुनकुरी के एक कंप्यूटर सेंटर में डीसीए की पढ़ाई कर रहा था। जानकारी यह भी मिल रही है कि मृतक बजरंग यादव 25 सितंबर की रात अपने घर से कहीं गया हुआ था और 26 सितंबर की दोपहर में रंगाडीपा जंगल में उसकी डेड बॉडी को देखा गया
मयुरचूंदी गांव के रंगाडीपा जंगल में युवक की मिली लाश
संदेहियों से पूछताछ जारी, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, अलग-अलग एंगल में जांच जारी
