जशपुर। मोबाइल रिचार्ज के लिए पैसा मांगने पर बाप-बेटे के बीच हुए विवाद पर बेटे ने कुल्हाड़ी के पासा से बाप पर प्राणघातक हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई सौतेली मां को भी बुरी तरह पीटा। कुल्हाड़ी के पासा से हुए घातक हमले से घायल पिता की मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट पर पत्थलगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी को हिरासत मे लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्थलगांव थाना क्षेत्र के छुरीपहरी गांव में सैनाथ तिर्की (52) बेटे रंजित तिर्की (30) और दूसरी पत्नी सुमाती तिर्की के साथ रहता था। कुछ दिनों पहले आरोपी रंजित मजदूरी कर कुछ पैसे कमाए थे और मजदूरी से कमाई राशि को अपने पिता को रखने दिया था। घटना वाले दिन बेटे ने मोबाइल रिचार्ज करने के लिए अपने पिता से जमा कराए रुपए की मांग की। पिता ने अभी पैसा नहीं होने का हवाला देते हुए कहा कि व्यवस्था होते ही पैसा दे दूंगा। जिससे नाराज होकर वह पिता से विवाद करने लगा। विवाद के दौरान बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी के पासा से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। यही नहीं बीच-बचाव करने आई अपनी सौतेली मां के साथ ही बुरी तरह मारपीट कर उसे भी घायल कर दिया है। पत्थलगांव एसडीओपी धु्रवेश जायसवाल ने बताया कि पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर शव को कब्जे में लिया है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच की जा रही है। आरोपी युवक रंजीत को हिरासत में लिया गया है।