रायगढ़. एक युवक ने अज्ञात कारण से कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-35 के झोपड़ीपारा निवासी प्रहलाद साहू पिता स्व. अशोक साहू (24 वर्ष) वीडियो शूटिंग का काम करता था। ऐसे में बुधवार को उसने अज्ञात कारण से कीटनाशक का सेवन कर लिया। कुछ देर बाद जब उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो परिजनों को बताया जिससे उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल मेें भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान गुरुवार शाम को उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर जूटमिल पुलिस ने शुक्रवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही किन कारणों से खुदकुशी किया है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। ऐसे में अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच उपरांत ही कारणों का खुलासा हो सकेगा।