रायगढ़। विगत माह इंदिरानगर क्षेत्र में एक व्यक्ति से मारपीट करते हुए सोने का चेन व रुपए की लूटपाट मामले में कोतवाली पुलिस ने फरार दो आरोपियों को गिराफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत 14 अगस्त को मुक्तिनाथ प्रसाद पिता विद्याचरण प्रसाद (48 वर्ष) निवासी बाजीरावपारा ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि रात करीब 11 बजे स्टेशन चौक से इंदिरा नगर वह एक व्यक्ति को स्कूटी में छोडऩे के बाद वापस लौट रहा था, तभी इंदिरानगर क्षेत्र के सिद्धि विनायक कालोनी गेट क्रमांक -2 के पास कुछ लोगों की बीच विवाद चल रहा था, जिसमें उसका परिचित होने पर उसने समझाईश देकर शांत कराया, उसके बाद मुक्तिनाथ प्रसाद मेन रोड पर बाबा बिरयानी के पास पहुंचा था तभी श्रेयांश ठाकरे ने उन्हें आवाज दी जिससे रूका तो ओमकार तिवारी उनसे बातचीत करने लगा और उसी दौरान श्रेयांश ठाकरे, रूपेश खरे ने पीछे से सिर पर रॉड जैसी वस्तु से करते हुए उसके गले से 14 ग्राम का सोने का चेन और जींस की जेब में रखे 8500 रुपए छीन कर फरार हो गए। जिससे कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 309(6).3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया था। जिससे पुलिस की सक्रियता को देखते हुए दोनों आरोपी श्रेयांश ठाकरे (पिता सुरेश ठाकरे, उम्र 20 वर्ष) और रूपेश खरे (पिता ब्रजगोपाल खरे, 20 वर्ष) फरार चल रहे थे, जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया तो अपराध स्वीकार किया गया और उनके मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त स्टील का कडा (ब्रेसलेट) एवं 700 रुपये नगदी जब्त किया गया। साथ ही आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है।