रायगढ़। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शुक्रवार की सुबह निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने विजयपुर तालाब की सफाई की। इस दौरान विसर्जित मूर्तियां को निकालने के साथ तालाब परिसर की भी सफाई की गई।
हाल ही में विजयपुर तालाब में शहर के गणेश उत्सव समितियां द्वारा मूर्ति विसर्जन किया गया था। मूर्ति विसर्जित होने के बाद ऐसे ही तालाब में बिखरे पड़े थे। आसपास फूल पत्ती भी विसर्जन करने से इसके सडऩे के कारण दुर्गंध आ रही थी। स्वच्छता ही सेवा अभियान संस्कार स्वच्छता, स्वभाव स्वच्छता के अंतर्गत विजयपुर तालाब की सफाई नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा की गई। इस दौरान रस्सी की सहायता से मूर्तियों को बाहर निकल गया। इसी तरह तालाब के किनारे किनारे पड़े फूल पत्ती एवं कचरे को एकत्रित करके को ट्रैक्टर ट्राली में भरकर रवाना किया गया। अभियान के दौरान विजयपुर तालाब से करीब 12 मूर्तियां एक ट्रैक्टर ट्राली निकल गया। इसी तरह आसपास के कचरे को भी एक ट्रैक्टर ट्राली निकल गया, जिसे निष्पादन के लिए भेजा गया। उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव, सहायक अभियंता सूरज देवांगन, उप अभियंता ऋषि राठौर सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
28 को केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड की, की जाएगी सफाई
28 सितंबर की सुबह 7 बजे से श्रमदान से केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड की सफाई की जाएगी। इसी तरह 29 सितंबर को सुबह 8 बजे से साइकिल रैली का आयोजन किया, जो नटवर स्कूल से शुरू होकर रायगढ़ स्टेडियम में खत्म होगा। 30 सितंबर को सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के तहत सफाई कर्मियों और उनके परिवार जनों की स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पंजरी प्लांट ऑडिटोरियम में किया जाएगा। शिविर में राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं शासन की अन्य योजनाओं के स्टाल भी लगाए जायेंगे। निगम प्रशासन द्वारा शहरवासियों से साइकिल रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।