धरमजयगढ़। नगरीय क्षेत्र धरमजयगढ़ में मूलभूत सुविधाओं की बदहाल व्यवस्था को सुधारने की मांग को लेकर नगर पंचायत धरमजयगढ़ अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 01 के पार्षद रविन्द्र राय बीते दो दिनों से म्युनिसिपल दफ़्तर के सामने धरने पर बैठे हुए हैं। पार्षद का आरोप है कि उन्होंने जनसमस्या निवारण शिविर में आवेदन देकर व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की थी, लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत अधिकारी द्वारा उनके आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। अपनी मांग पूरी नहीं होने से नाराज वार्ड पार्षद ने कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन की चेतावनी कुछ दिनों पहले ही दे दी थी।
वार्ड मेंबर रविंद्र राय द्वारा हाल ही में दिये गये आवेदन पर उल्लेख किया गया था कि अगर 10 दिवस के भीतर जनसमस्या निवारण शिविर में दिये गये आवेदन पर अगर कार्यवाही नहीं होता है यानी यदि नगर की व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो नगर पंचायत ऑफिस के सामने वे धरना देंगे। लेकिन वार्ड पार्षद के मुताबिक दिए गये चेतावनी के बाद भी नगर पंचायत कार्यालय के जिम्मेदारों ने नगरीय क्षेत्र की बदहाल व्यवस्था को दुरूस्त करने में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिसके कारण पार्षद नगर पंचायत ऑफिस के सामने धरने पर बैंठ गये हैं। रविन्द्र राय ने बताया कि अगर आगामी 1 अक्टूबर तक नगर पंचायत क्षेत्र में व्याप्त अव्यवस्था को नहीं सुधारते हैं तो 2 अक्टृबर, गांधी जयंती के दिन से वे भूख हड़ताल पर बैंठेगे। उन्होनें बताया कि जब तक नगर पंचायत की बदहाल व्यवस्था सुधर ना जाये तब तक वे आंदोलन करते रहेंगे।
म्युनिसिपल कार्यालय के सामने दो दिन से धरने पर पार्षद रविन्द्र
मांग पूरी न होने पर 2 अक्टूबर से भूख हड़ताल की चेतावनी
