खरसिया। नगर की बसाहट के साथ ही 132 वर्ष पूर्व निर्मित खरसिया नगर की आस्था के प्रतीक खरसिया नगर के बच्चे बच्चे की धर्म और आस्था के प्रति बढ़ते कदम की पहली सीढ़ी गंज बाजार स्थित सिद्ध श्री हनुमान मंदिर खरसिया में पितृपक्ष के पवित्र पावन माह कनागत में एक सप्ताह तक अनवरत चलने वाले श्री राम सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है सनातन धर्म में कहा जाता है कि श्री राम नाम के जाप से ही इक्कीस पीढिय़ों को मोक्ष मिलने के साथ ही उनका उद्धार हो जाता है मरा मरा जप कर डाकू रत्नाकर का उद्धार हो गया था और वह महर्षि वाल्मीकि कहलाए और उन्होंने रामायण की रचना कर दी। रामचरितमानस में स्वामी तुलसीदास जी लिखते हैं, रामकथा कलि कामद गाई। सुजन सजीवनि मूरि सुहाई। सोइ बसुधातल सुधा तरंगिनि। भय भंजनि भ्रम भेक भुअंगिनि॥भावार्थ:- रामकथा कलियुग में सब मनोरथों को पूर्ण करने वाली कामधेनु गौ है और सज्जनों के लिए सुंदर संजीवनी जड़ी है। पृथ्वी पर यही अमृत की नदी है, जन्म-मरणरूपी भय का नाश करने वाली और भ्रमरूपी मेढक़ों को खाने के लिए सर्पिणी है। कैलाश शर्मा शास्त्रों के अनुसार बलशालियों में सर्वाधिक बलशाली राम हैं, लेकिन राम से भी बढक़र राम का नाम है। असंख्य संत-महात्माओं ने राम का नाम जपते-जपते मोक्ष पा लिया। राम भक्त हनुमान, लक्ष्मण, सुग्रीव, से लेकर कबीर, तुलसी और मीरा जिनका प्रसिद्ध भजन पायो जी मैंने राम रतन धन पायो तक सभी राम का नाम ही जपते रहे हैं, यही नहीं रावण ने भी अपने अंतिम समय में राम का नाम पुकारकर अपना लोक-परलोक सुधारा। राम नाम की महिमा के प्रभाव से पत्थर भी तैरने लगते हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए शायद हमारे पूर्वजों द्वारा श्री राम नाम जप अखंड सप्ताह का आयोजन पितृपक्ष में किया था ताकि सनातन धर्म को मानने वाले अपने पितरों को तर्पण देने के साथ ही श्री हनुमान मंदिर में श्री राम नाम का जाप करें और अपने तथा अपने पितरों का उद्धार कर सके बताते चलें कि अखंड श्री राम सप्ताह का आयोजन 132 वर्षों से किया जा रहा है और इसकी ख्याति प्रसिद्धि और भक्तजनों की आस्था दिन प्रतिदिन इसके प्रति बढ़ती ही जा रही है अब तो ऐसा माहौल हो गया है कि गंज बाजार में एक मेले जैसा माहौल हो जाता है एक छोटा बाजार सज जाता है जिसमें झूले आदि भी होते हैं। संपूर्ण सप्ताह बच्चों महिलाओं बुजुर्गों और युवाओं का उत्साह देखते ही बनता है खरसिया नगर के युवा अपने धर्म के प्रति दिनों दिन जागृत हो रहे हैं और श्री राम सप्ताह के आयोजन सहित बड़े-बड़े आयोजन कर रहे हैं। इस वर्ष भी सियाराम सखा मंडल श्री हनुमान सेवा समिति के सदस्य 24 घंटे तन मन धन से लगे हुए हैं। सियाराम सखा मंडल संस्था के प्रमुख मनोज गोयल ने बताया कि इस वर्ष 40 से अधिक गांव से मंडली राम नाम संकीर्तन करने पहुंच रही है। साथ ही प्रथम दिन अंचल के छोटे छोटे बच्चो की फेरी एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। मंदिर की सजावट कोलकाता के फूल वाले कारीगरों द्वारा आकर्षक झांकियां लाइट से प्रांगण सजाया गया है।
अखण्ड राम सप्ताह हेतु पूरे अंचल में एक अलग ही उत्साह देखते ही बनता है। यह मौका नहीं आएगा बंदे यह मौका नहीं आएगा गाने वाले राजू अग्रवाल सपोस वाले की अगवाई में प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे प्रभात फेरी निकल जाती है जिसमें भक्तों की भारी उपस्थिति रहती है जो सीता सीता राम राम राधे राधे श्याम श्याम जपते हुए श्री राम नाम की अखंड ज्योत जलाते संपूर्ण नगर का भ्रमण करते हैं।