रायगढ़। बीती रात शहर के अंदर अपने घर में सो रहे वृद्ध की अज्ञात हत्यारे ने गला रेत कर हत्या कर फरार हो गया है। गुरुवार को सुबह मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्नीफर डाग की मदद से जांच शुरू की, लेकिन देर शाम तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं मृतक ब्याज का धंधा करता था, जिससे पुलिस अब अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों जिले में लूट, चोरी, हत्या जैसी घटनाओं में तेजी से इजाफ हो रहा है, जिससे शहरवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ऐसे में बीती रात शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गंधरी पुलिया के पास रहने वाले रमेश उर्फ बब्बू तिवारी पिता स्व. दादूराम तिवारी (65 वर्ष) ब्याज का धंधा करता था, वहीं बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी की पहले ही मृत्य हो चुकी है और उसकी दो बेटियों की शादी होने के बाद बब्बू तिवारी अपने घर में अकेला ही रहता था। इस दौरान बुधवार की रात में अज्ञात हत्यारे ने उसके घर में घर घुसकर गला रेत कर हत्या कर दी है। ऐसे में बताया जा रहा है कि बब्बू तिवारी ब्याज का धंधा चलाता था, इस लिहाज से किसी लेनदार या देनदार द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया होगा। वहीं गुरुवार को सुबह घटना की सूचना मिलते ही जूटमिल टीआई मोहन भारद्वाज, सीएसपी व एडिशनल एसपी मौके पर पहुँच कर घटना ए वारनदात की जानकारी लेते हुए शव का पंचनामा तैयार कर जिला अस्पताल के मरच्यूरी भेजा गया जहां मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपा गया है।
डॉग स्क्वायड को भी रहा असफल
गुरुवार को सुबह इस गंभीर हत्या के मामले को देखते हुए एसपी दिब्यांग पटेल के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने डॉगस्कार्ट को मौके बुलाया गया, जो घटना स्थल से गली-मोहल्ले होते हुए कयाघाट मुक्तिधाम तक गया, लेकिन उसके बाद उसे भी कोई सुराग नहीं मिला, जिससे वापस लौट गया।
ऐसे में अब साइबर टीम के साथ पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन देर शाम तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। वहीं अब पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज की जांच करते हुए मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।
हत्या मामले में जांच चल रही है। बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आकाश मरकाम, एएसपी, रायगढ़
पड़ोसियों ने दी घटना की जानकारी
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सुबह मृतक के घर के सामने रहने वाले पड़ोसी ने उसके घर जाकर दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, ऐसे में उसी समय घर में काम करने महिला भी आ गई, जो अनहोनी की आशंका से अपने एक परिचित को बाउंड्री के भीतर जाकर देखने के लिए बोली, जहां बाउंड्री के भीतर झांकने के बाद अंदर का दृश्य देखते ही उसके पाव तले जमीन खिसक गई और इसकी तत्काल जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद धीरे-धीरे इसकी खबर चारों तरफ फैल गई और लोगों की भीड़ जुट गई।