धरमजयगढृ। जिले के छाल एसईसीएल सब एरिया में विस्तार परियोजना के क्रियान्वयन में प्रबंधन द्वारा ओबी मिट्टी को अनावश्यक रूप से डंप करने के कारण राजमार्ग बाधित होने के मामले में प्रशासन ने अहम बैठक बुलाई है। बीते क़रीब दो महीने से एस एच मार्ग पर लाफर नामक स्थित एक पुल पर जल भराव के कारण राजमार्ग बाधित हो गया है। इस समस्या को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की शिकायत पर प्रशासन द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए धरमजयगढ़ एसडीएम व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डिगेश पटेल की अध्यक्षता में मीटिंग आहूत की गई है। इस आशय को लेकर छाल तहसीलदार ने हाल ही में एक अधिकृत पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि इस मामले पर गंभीरता पूर्वक विचार करने हेतु 26 सितंबर को अहम बैठक बुलाई गई है। गुरुवार को एसडीएम की अध्यक्षता में आहूत इस बैठक में एसईसीएल प्रबंधन, गोंगपा के पदाधिकारी और प्रशासन के अधिकारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच समस्या के समाधान को लेकर चर्चा होगी। छाल तहसील कार्यालय में यह बैठक अयोजित होनी है।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में बारिश के पानी का भराव होने पर निस्तारी के लिए लाखों रुपए का टेंडर हुआ है। जिसमें विस्तार परियोजना के क्रियान्वयन में भरे हुए पानी के निकलने के लिए ड्रैनेज खुदाई का काम किया जाना है। इसके संबंध में बीते क़रीब 3 माह पहले संबंधित ठेकेदार से पत्राचार किया गया था। जिसमें मानसून में पानी निकासी के लिए आवश्यक प्रक्रिया किए जाने का उल्लेख किया गया है। अब मानसून लगभग खत्म होने को है और जिम्मेदारों की कार्यशैली की जमीनी हकीकत सामने है। जिसमें बीते करीब 2 माह से एसईसीएल की लापरवाही का खामियाजा आम जनता भुगत रही है।
महीनों से राजमार्ग बाधित होने के मामले पर अहम बैठक आज
एसडीएम की अध्यक्षता में अर्जेंट मीटिंग, गोंगपा की शिकायत पर लिया संज्ञान
