रायगढ़। सरे राह ट्रेलर रोककर चालक से मारपीट करते हुए 15 हजार रुपए की लूटपाट करने के मामले में घरघोड़ा पुलिस ने न केवल तीन लूटेरों को गिरफ्तार किया बल्कि उनके पास से लूट की रकम 10 हजार 500 रुपए बरामद कर उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बिहार प्रांत के गया जिला अंतर्गत ग्राम दुवाठ निवासी ट्रेलर चालक दीपक कुमार विश्वकर्मा पिता विनोद विश्वकर्मा ने घरघोड़ा थाना में रिपार्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि 23 सितंबर को वह एम.एल.पी.एल. कंपनी रायगढ़ के ट्रेलर वाहन क्र. सीजी-11-बी.एम.-5410 का चालक था। वह बरौद माइन से कोयला लोड कर टी.आर.एन. कंपनी भेंगारी में खाली कर, खाली ट्रेलर को अडानी कंपनी तमनार लेकर जा रहा था। रात्रि लगभग 2 बजे (24 सितंबर) शैतान चौक, घरघोड़ा के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी गाड़ी को रोककर, गाड़ी में घुसकर हाथ-मुक्का से मारपीट की और उसके पर्स से 15,000 की लूट कर फरार हो गए।
घटना की रिपोर्ट पर घरघोड़ा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 309(4), 3(5) बी.एन.एस. के तहत अज्ञात आरोपियों पर मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई। पुलिस ने संदिग्धों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया और मुखबिर की सूचना पर संदेही विवेक पैंकरा उर्फ बिट्टु, संजु पैंकरा और दिलीप निषाद तीनों निवासी नावापारा, घरघोड़ा को हिरासत में लिया गया। आरोपियों से पूछताछ के बाद कार्यपालिक दण्डाधिकारी के समक्ष पीड़ित वाहन चालक द्वारा विधिवत पहचान कराई गई, जिसमें उन्होंने आरोपियों की पहचान स्पष्ट रूप से की। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की रकम में से 10,500 बरामद की। विवेक पैंकरा उर्फ बिट्टु से 3,500, संजु पैंकरा से 4,000 और दिलीप निषाद से 3,000 रुपये जप्त किए गए। पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर तीनों आरोपियों विवेक पैंकरा उर्फ बिट्टु, उम्र 20 वर्ष , संजु पैंकरा, उम्र 25 वर्ष, दिलीप निषाद, उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय में रिमांड पर भेजा गया है।