रायगढ़। जिले में ग्रामीणों के द्वारा हाथियों के एक बड़े दल को खदेडऩे का वीडियो सामने आया है। जिले में इन दिनों 108 हाथी अलग-अलग दलों में विचरण कर रहे हैं। बीती रात हाथियों ने 51 किसानों की धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है। बीती रात धरमजयगढ़ के कोयलार गांव के पास लगभग तीन दर्जन गजराजों का दल आ धमका जिसे गांव के ग्रामीणों ने एक_े होकर हो हल्ला मचाते हुए किसी तरह भगाया। इस घटना के बाद से पूरे गांव के लोग दहशत के साये में हैं।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले कोयलार के राजा जंगल में बीते तीन दिनों से हाथियों के दो दलों ने डेरा जमाया हुआ है। हाथियों के एक दल में जहां 19 हाथी है तो वहीं दूसरे दल में 31 हाथी मौजूद हैं। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि 31 हाथियों का दल बीती रात माड नदी को पार करने का प्रयास कर रहा था परंतु नदी में पानी अधिक होनें की वजह से हाथी नदी पार नही कर पाये जिसके बाद आज सुबह फिर से 31 हाथियों का दल कोयलार गांव के करीब भारतमाला रोड़ के पास पहुंचा था। हाथियों के इस दल में कुछ शावक भी शामिल हैं। गांव के ग्रामीणो को जैसे ही हाथी के आने की जानकारी मिली वे अपनी फसलो और घरों की रक्षा करने हेतु एकजुट होकर हो हल्ला करते हुए हाथियों को भगाने में जुट गए।
50 से अधिक किसानों की फसलों को नुकसान
वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के जंगलों में विचरण कर रहे हाथियों के दल ने बीती रात 51 ग्रामीणों के धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है जिसमें दुलियामुडा में 04 किसानों, प्रेमनगर में 09 किसानों, धवईडांड में 03 किसानों, सोहनपुर, सजवारी, सिसरिंगा में 09 किसानों, हाटी, खडगांव में 08 किसानों के अलावा गडाईनबहरी, बांघपाली, नवापारा में दीवाल को ढहाते हुए 13 किसानों की धान की फसल को हाथियों नुकसान पहुंचाया है। इसी तरह रायगढ़ वन मंडल में भी हाथियों ने सामारूमा में 02 किसानों के अलावा सरईडीपा और ठुठीकोना में 03 किसानों की धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है।
रख रहे हाथियों पर नजर
रायगढ़ जिले में हाथियों की बढ़ी हुई संख्या के मद्देनजर वन विभाग के अधिकारियों के अलावा हाथी मित्र दल, व हाथी ट्रैकरों के द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाये हुए है। वर्तमान समय में रायगढ़ व धरमजयगढ़ वन मंडल में कुल 108 हाथी अलग-अलग दलों में विचरण कर रहे हैं।
तडक़े गांव में घुसा हाथियों का दल, मचा हडक़ंप
धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र के एक गांव में 14 हाथियों के एक बड़े समूह की आमदगी से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। कई घंटो तक यह दल गांव के आसपास मंडराता रहा। जिससे जानमाल की सुरक्षा को लेकर स्थानीय ग्रामीण खौफ में आ गए। जिसके बाद इस दल के बारे में वन विभाग को सूचना दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को टालने में कामयाब रहे। वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छाल रेंज के बंधापाली गांव में 14 गजराजों का एक दल सोमवार को भोर में 5 बजे से लेकर देर रात तक गांव के इर्द गिर्द ही मंडराता रहा। इस दौरान गांव में दहशत का माहौल बना रहा। इस बारे में मिली जानकारी अनुसार यह दल खरसिया रेंज के नन्दगाँव नांगोई से मांड नदी पार कर छाल से होकर बांधापाली गाँव की ओर आ धमके। जहां गांव के निस्तारी तालाब के पास के खेत मे हाथी के इस बड़े दल को देख ग्रामीण भयभीत हो गए। जिसके बाद इस मामले की सूचना विभाग को दिये जाने के बाद वन विभाग की टीम व हाथी मित्र दल ने हाथी के दल पर नजर बनाए हुए थे। हाथियों के इस दल से गांव के किसानों की फसलों का भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस दल ने क्षेत्र के समारू, फूलचंद, सुकलाल सहित और अन्य किसानों के खेत में लगे धान फसल को नुकसान पहुंचाया है। इसके अलावा कुछ अन्य निजी संपत्ति को भी क्षति पहुंचाने की घटना सामने आई है। फिलहाल, विभाग नुकसान का आंकलन कर रहा है।तो वहीं दरमियानी रात छाल क्षेत्र के हाटी में दो हाथीयो ने रहवासी इलाके में आकर पहले क्षेत्रीय विधायक के हाटी में बने मकान से लगे बाउंड्रीवाल को तोड़ कर गांव के ही प्रहलाद राय अग्रवाल के बने मकान के पीछे सेड को नुकसान पहुचाया।