रायगढ़। जिला अस्पताल के मरच्यूरी में लाशों को रखने के लिए तीन फ्रीजर लगाया गया था, जिससे इसमें एक साथ चार शव को सुरक्षित रखा जाता था, लेकिन विगत एक साल से यहां का दो फ्रीजर खराब पड़ा है। जिससे लवारिश आने वाले शव को बाहर रखा जा रहा है, जिससे गर्मी उसम होने के कारण एक-दो दिन में ही स्मैल आना शुरू हो जा रहा है। जिससे अस्पताल सहित आसपास के लोग बदबू से परेशान हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल के मरच्यूरी में हर दिन दो-तीन शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचता है। साथ ही करीब हर एक-दो दिन में अज्ञात शव भी आता है, जिसको देखते हुए पूर्व में जिला अस्पताल के मरच्यूरी में तीन फ्रीजर लगाया गया था, जिससे एक साथ चार शव को सुरक्षित रखा जाता था और परिजनों के आने पर उसका पीएम होता है, लेकिन अब विगत एक साल से यहां के दो फ्रीजर खराब हो चुका है, और मात्र एक फ्रीजर ही चल रहा है ऐसे में अब एक शव को ही सुरक्षित रखा जाता है, बाकी के शव को बाहर में ही रख दिया जा रहा है, जिससे अगर किसी शव का वारिस नहीं मिलता है तो तीन दिन शव वहां खुले में पड़े होने के कारण उसमें से उठने वाले स्मैल के चलते वार्ड में भर्ती मरीज तो परेशान होते ही हैं साथ ही आसपास के लोगों को भी समस्या होती है, लेकिन इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसे सुधार के लिए कोई विशेष पहल नहीं किया जा रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि पहले डबल डोर का एक ही फ्रीजर खराब था, लेकिन अब एक और सिंगल डोर का भी खराब हो चुका है, जिससे मात्र एक फ्रीजर के भरोसे जिला अस्पताल का मरच्यूरी संचालित हो रहा है। अस्पताल के मरच्यूरी के खराब फ्रीजर का सुधार नहीं होने की स्थिति में इन दिनों धूप बादल के बीच उमस होने के कारण शव से बहुत जल्द ही स्मैल आना शुरू हो जा रहा है। ऐसे में उक्त फ्रीजर का सुधार कार्य बेहद जरूरी हो गया है। हालांकि इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन से लेकर सीएचएमओ तक को है, लेकिन फिर भी इस दिशा में विगत एक साल से कोई कार्य नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते परेशानी काफी बढ़ गया है।
अज्ञात शव के लिए ज्यादा समस्या
उल्लेखनीय है कि जिले में हर दो-तीन दिन में अज्ञात शव अस्पताल पहुंचता है। जिससे इस शव की पतासाजी करने में दो से तीन का समय लगता है। उसके बाद ही कफन-दफन का कार्य किया जाता है, लेकिन यहां फ्रीजर खराब होने के कारण अज्ञात शव को रखने में काफी समस्या आ रही है। साथ ही शव से स्मैल आने पर उसे उठाने के लिए स्वीपर भी जल्दी तैयार नहीं होते हैं, जिससे काफी दिक्कत हो रही है।
एक साल से अस्पताल के मरच्यूरी का फ्रीजर खराब
सुधार करने अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, शव को रख रहे बाहर, बदबू से लोग हो रहे परेशान
